डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए ये साल अब तक काफी शानदार रहा है और आगे भी रहने की उम्मीद है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसी साल जनवरी में एक्टर ने पठान (Pathaan) फिल्म से पर्दे पर धमाकेदार वापसी की थी. इसके बाद उनकी दो और फिल्में जवान और डंकी इसी साल रिलीज होने वाली हैं. यही नहीं उनके बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने अपना डेब्यू कर लिया है. साथ ही बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) की पहली फिल्म भी जल्द ही रिलीज होने के लिए तैयार है. अब खबर है कि शाहरुख अपनी बेटी के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं जिसकी डिटेल सामने आ गई हैं.
एक खबर की मानें तो शाहरुख खान जल्द अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पर्दे पर पहली बार नजर आने वाले हैं. ये सुहाना की दूसरी फिल्म होगी. उनकी पहली फिल्म द आर्चीज है जो जल्द ही रिलीज होने वाली है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ मिलकर एक फिल्म का निर्माण करेंगे. इस फिल्म में सुहाना लीड रोल में होंगी. इसके अलावा, शाहरुख का इसमें कैमियो हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Suhana Khan: जहां हैं सुपरस्टार्स के आलीशान बंगले, वहां सुहाना ने खरीदी खेती के लिए जमीन, कीमत सुन हिल जाएगा दिमाग
फिलहाल फिल्म के डायरेक्टर का नाम अभी रिवील नहीं किया गया है. सोर्स की मानें तो ये फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बनेगी.प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है और जल्द ही फिल्म फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है. बता दें कि शाहरुख पहले से ही आर्यन निर्देशित स्टारडम का निर्माण कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: डेब्यू से पहले Suhana Khan के हाथ लगी इतनी बड़ी डील, लोग बोले 'Shah Rukh Khan की बेटी होने का फायदा
अब शाहरुख खान जल्द ही जवान में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी. इसके बाद वो राजकुमार हिरानी की डंकी में दिखने वाले हैं. इसके साल के आखिर में ये फिल्म रिलीज हो सकती है. वहीं सुहाना और शाहरुख की ये अपकमिंग मूवी 2024 में सिनेमाघरों में बड़ी रिलीज होने की उम्मीद है. वहीं सिद्धार्थ और शाहरुख कथित तौर पर अगले साल टाइगर वर्सेज पठान पर भी साथ काम करेंगे. इसमें शाहरुख और सलमान खान होंगे और माना जाता है कि सुहाना की फिल्म के बाद इसकी शूटिंग शुरू होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Suhana की दूसरी फिल्म हुई फाइनल, पापा शाहरुख यूं लगाएंगे पूरा जोर, पठान से है दिलचस्प कनेक्शन