जॉली एलएलबी 2, कॉल मी बे और फोर मोर शॉट्स प्लीज जैसे तमाम फिल्मों और सीरीज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) इन दिनों चर्चा में आ गई हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शॉकिंग बात बताई है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो जब एक बार इंटीमेट सीन की शूटिंग कर रही थीं तो एक को-एक्टर ने इस दौरान उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी. सयानी ने कहा कि उनके को-एक्टर ने सीन कट होने के बाद भी उन्हें किस करना जारी रखा जिससे वो असहज हो गई थीं.
रेडियो नशा के साथ बातचीत में सयानी ने खुलकर बात की. उन्होंने एक घटना को याद किया और बताया कि कैसे जब वो एक इंटीमेट सीन की शूटिंग कर रही थीं तो डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी एक्टर ने उन्हें किस करना बंद नहीं किया. सयानी ने कहा 'बहुत से लोग इसका (इंटीमेट सीन का) फायदा उठाते हैं. मेरे साथ भी ऐसी घटनाएं हुई हैं. एक बार एक एक्टर ने डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी मुझे किस करना जारी रखा. एक एक्टर को ऐसा बर्ताव शोभा नहीं देता.'
ये भी पढ़ें: 'उसने पैंट की जिप खोली और मेरे...' दिल्ली में सरेआम इस एक्ट्रेस के साथ हुई थी गंदी हरकत, Shocking है घटना
इसके अलावा सयानी ने फोर मोर शॉट्स प्लीज सीरीज के शूट के दौरान हुई एक घटना के बारे में शेयर किया. उन्होंने गोवा में एक आउटडोर सीन शूट को याद किया, जहां उन्हें मिनी ड्रेस में समुद्र तट पर लेटना था. एक्ट्रेस ने कहा 'उस समय मैं बहुत असुरक्षित महसूस कर रही थी क्योंकि मेरे सामने लगभग 70 पुरुष खड़े थे. सेट पर एक भी व्यक्ति मेरे बगल में नहीं था, वहां ज्यादा स्टाफ भी नहीं था... 800 एक्स्ट्रा कलाकार थे.'
ये भी पढ़ें: 'हीरो आपकी कमर पर रोटी...' जब साउथ के डायरेक्टर ने Bollywood की इस हसीना से की थी ऐसी शॉकिंग डिमांड
बता दें कि सयानी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. वो कई अंडररेटड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्हें आर्टिकल 15, फैन, पगलैट आदि मूवीज में देखा गया था. वो कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो में भी नजर आई थीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'कट के बाद भी वो मुझे Kiss करता रहा', इस एक्ट्रेस ने बताई को-एक्टर की ऐसी करतूत, जानकर हो जाएंगे हैरान