बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. बीते दिनों उनके पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan Attack) पर जानलेवा अटैक हुआ था, वहीं उनकी फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) भी इसी बीच रिलीज हुई. दूसरी ओर कभी वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) को लेकर तो कभी अर्जुन प्रताप बाजव (Arjun Pratap Bajwa) संग डेटिंग को लेकर एक्ट्रेस लगातार सुर्खियों में रहती हैं. अब अर्जुन ने एक्ट्रेस संग अपने रिलेशनशिप की खबरों को खारिज किया है.
सोशल मीडिया पर बीते दिनों सारा अली खान की केदारनाथ धाम से कुछ फोटोज वायरल हुई थीं. इसमें उनके साथ एक शख्स को स्पॉट कि जो कोई और नहीं अर्जुन प्रताप बाजव हैं. ऐसे में अफवाह है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं टीम वरिंदर चावला के साथ एक इंटरव्यू में अर्जुन प्रताप बाजवा ने सारा अली खान संग डेटिंग की अटकलों को खारिज करते हुए इसे निराधार बताया है.
उन्होंने साफ किया कि उन्हें इन अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो बोले, 'लोगों को जो भी लिखना है, वे लिखेंगे. यह उनका काम है. वे अपना काम कर रहे हैं. मैं बस अपने आप पर और मुझे क्या करना है, इस पर ध्यान केंद्रित करता हूं, और यह वास्तव में मुझे परेशान नहीं करता है.'
ये भी पढ़ें: कौन हैं Sara Ali Khan के रूमर्ड बॉयफ्रेंड Arjun Pratap Bajwa? इस पॉलिटिकल पार्टी से है गहरा नाता
Veer Pahariya को डेट कर चुकी हैं Sara Ali Khan
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने खुद बताया था कि वो पॉलिटिशियन सुशील कुमार शिंदे के नाती वीर पहरिया को डेट कर चुकी हैं. एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में सारा ने कहा था कि वीर इकलौता लड़का है, जिसे उन्होंने डेट किया है. उनके अलावा उनकी लाइफ में कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं रहा. हालांकि दोनों को साथ में स्काई फोर्स में देखा गया और उनकी जोड़ी लोगों को काफी पसंद आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: Sara Ali Khan ने एक्स बॉयफ्रेंड Veer Pahariya संग किया गढ़वाली गाने पर डांस, लीक हुआ वीडियो
सुपरमॉडल हैं Arjun
अर्जुन भले ही सुपरमॉडल हैं पर उनका नाता राजनीतिक परिवार से है. वो वरिष्ठ नेता फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे हैं, जो वर्तमान में पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उपाध्यक्ष हैं. उनका पूरा परिवार राजनीति में एक्टिव है. अर्जुन ने देश के कुछ सबसे बड़े डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sara Ali Khan Arjun Pratap Bajwa
Sara Ali Khan संग डेटिंग की खबरों पर Arjun Pratap Bajwa ने तोड़ी चुप्पी, बताई सच्चाई