फिल्म इंडस्ट्री से आए दिन छेड़छाड़ की खबरें सामने आती रहती हैं. एक बार फिर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. कोलकाता पुलिस ने मशहूर सिंगर और संगीतकार संजय चक्रवर्ती (Sanjay Chakraborty) को शुक्रवार को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है. उन्हें कथित तौर पर उनके संस्थान में एक छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
हिंदुस्टतान टाइम्स की खबर की मानें तो एक अधिकारी ने बताया कि पंडित अजय चक्रवर्ती के भाई संजय चक्रवर्ती को मुंबई के चारू मार्केट पुलिस दल ने करीब दो महीने की तलाशी के बाद गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने बताया कि उनपर POCSO अधिनियम के तहत आरोप लगाया गया है.
मुंबई से ट्रांजिट रिमांड पर लाए जाने के बाद सिंगर को अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने 18 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि ये घटना जून में हुई थी, जब सिंगर ने कोलकाता के योग संस्थान में एक 15 साल की छात्रा से कथित तौर पर छेड़छाड़ की थी. अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार संजय ने क्लास खत्म होने के बाद पीड़िता के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की.
ये भी पढ़ें: भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh को धमकी देकर मांगी थी 50 लाख की रंगदारी, मामले में एक शख्स हुआ गिरफ्तार
पीड़िता के माता-पिता ने सितंबर में उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया पुलिस स्टेशन में ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस सिंगर ने अपनी ही स्टूडेंट के साथ की छेड़छाड़, Posco के तहत मामला दर्ज, हुआ अरेस्ट