पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट मामले में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लेटेंट के ऑर्गनाइजर के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज हुई थी. इसको लेकर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब कोई यूट्यूबर विवादों में आया हो. कई ऐसे शख्स हैं जो यूट्यूब पर छाए रहते हैं पर विवादों में भी घिरे रहते हैं. कुछ तो ऐसे हैं जो जेल की हवा भी खा कर आए हैं.
Elvish Yadav
फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव तो कई बार विवादों में रह चुके हैं. कभी अपने बयान को लेकर तो कभी सांप का जहर बेचने के लिए वो सुर्खियों में रहे और दो बार जेल भी जा चुके हैं.
Munawar Faruqui
कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी पर साल 2021 में देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगा था, जिसकी वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. यही नहीं उनपर कई और आरोप भी लग चुके हैं. हालांकि अब वो विवादों से थोड़ा बचकर रहते हैं.
Carry Minati
पॉपुलर यू-ट्यूबर्स कैरी मिनाटी भी कई बार विवादों में आ चुके हैं. कैरी अपनी रोस्ट और गाली-गलौज वाले वीडियो के लिए भी कई बार कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन चुके हैं.
Armaan Malik
एक साथ दो पत्नियों के साथ रहने के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले यूट्यूबर अरमान मलिक को बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के बाद और भी प्रसिद्धि मिली. हालांकि वो आए दिन किसी ना किसी विवाद में फंस जाते हैं. यही नहीं वो किसी ना किसी यूट्यूबर से पंगा भी लेते रहते हैं.
Samay Raina
समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर एक कंटेस्टेंट से रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स को लेकर भद्दा सवाल किया था, जिसकी वजह से उनका शो और आए सभी महमान विवादों में आ गए. इसको लेकर समय भी निशाने पर आए और शो के सारे एपिसोड उन्हें डिलीट करने पड़े.
Ranveer Allahabadia
यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने कुछ समय पहले समय रैना के शो में माता पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. यूट्यूबर पर अश्लील टिप्पणी करने को लेकर मामला दर्ज किया गया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

youtubers faced controversy
विवादों से जुड़ चुका है इन फेमस इंडियन YouTubers का नाम, यहां है लिस्ट