डीएनए हिंदी: मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) दिसंबर के पहले दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसकी टक्कर रणबीर कपूर की एनिनल से हुई, बावजूद इसके फिल्म को दर्शकों का जमकर प्यार मिल रहा है. सैम बहादुर लोगों को काफी पसंद आ रही है. ऐसे में इसकी कमाई में थोड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है. रिलीज होने के दूसरे हफ्ते में फिल्म ठीक-ठाक कमाई करने में कामयाब रही है. तो चलिए जानते हैं सैम बहादुर ने अपने अब तक कितना कलेक्शन किया है.
फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित इस फिल्म में विक्की कौशल ने लीड रोल निभाया है. उनकी एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है. 6.24 करोड़ के साथ ओपनिंग करने के बाद अब दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में बढ़त देखने को मिल रही है. सैकनिल्क के मुताबिक, सैम बहादुर ने 12 दिनों में भारत से 61.10 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
सैम बहादुर ने दूसरे मंगलवार को अच्छी कमाई की. जहां 11वें दिन 2.15 करोड़ रुपये की कमाई की वहीं 12वें दिन ये बढ़कर 2.40 करोड़ रुपये हो गई है.
ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर के लिए ये एक्टर था पहली पसंद, इन कारणों से ठुकरा दी थी फिल्म
वहीं सैम बहादुर के साथ रिलीज हुई एनिमल की बात की जाए तो रणबीर कपूर की इस फिल्म ने 63 करोड़ के ओपनिंग डे कलेक्शन से शुरुआत की थी. इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और अब फिल्म जल्द ही देशभर में 500 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने वाली है.
ये भी पढ़ें: Sam Bahadur: रोंगटे खड़े कर देगी भारतीय आर्मी के असली हीरो की कहानी, Vicky Kaushal चमके
सैम बहादुर में विक्की कौशल के अलावा एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा नजर आई हैं, जिन्होंने सैम की पत्नी सुलू का रोल अदा किया है. इसके साथ ही फिल्म में फातिमा सना शेख दिखाई दी, जो कि इंदिरा गांधी के रोल में नजर आई हैं. अब विक्की कौशल जल्द ही राजकुमारी हिरानी की फिल्म डंकी में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लोगों को पसंद आ रही है विक्की कौशल की फिल्म, यहां जानें अब तक का कलेक्शन