साहिल खान (Sahil Khan) बॉलीवुड में एक्सक्यूज मी और स्टाइल जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. हालांकि उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड छोड़ कर फिटनेस की राह पकड़ ली और वो एक इंफ्लूएंसर बन गए. उनकी खुद की एक कंपनी है, जिसका नाम डिवाइन न्यूट्रिशन है, जो कि फिटनेस सप्लीमेंट बेचती है. साहिल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और हाल ही में उन्होंने मिलिना एलेक्जेंड्रा संग अपनी शादी (Sahil Khan Milena Aleksandra wedding) के सेलिब्रेशन की झलक शेयर की है.
साहिल खान ने 9 फरवरी, 2025 को अपने मिलिना एलेक्जेंड्रा से शादी रचाई थी. कपल ने दुबई में ग्रैंड सेलिब्रेशन किया. उनकी वाइफ मिलिना व्हाइट ब्राइडल गाउन में नजर आईं. वैलेंटाइन डे पर एक्टर अपनी वेडिंग की झलक फैंस को दिखाई. उन्होंने दुबई के बुर्ज खलीफा के सामने पार्टी की है. इस गाउन में मिलिना काफी खूबसूरत लग रही हैं. इसके साथ ही केक भी काफी स्पेशल और बड़ा था.
ये भी पढ़ें: फिल्में छोड़कर करोड़पति बन गया ये एक्टर, खड़ा किया 100 करोड़ का बिजनेस
बता दें कि साल 2001 में आई फिल्म स्टाइल में शर्मन जोशी और साहिल खान लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे. स्टाइल के अलावा साहिल खान ने साल 2003 में एक्सक्यूज मी, साल 2005 में ये है जिंदगी और डबल क्रॉस- एक धोखा फिल्मों में भी काम किया था. साहिल को स्टाइल के बाद काफी फेम मिला पर एक्टर आए दिन किसी ना किसी विवाद में फंस जाते थे. उनके खिलाफ कई बार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: अब क्या करते हैं फिल्में छोड़ने वाले ये 10 एक्टर्स?
दूसरी बार की शादी
ये साहिल खान की दूसरी शादी है. मिलिना उनसे 26 साल छोटी हैं और उनकी वाइफ की उम्र 22 साल है. इससे पहले साहिल खान की शादी साल 2004 में ईरानी मूल की एक्ट्रेस निगार खान से हुई थी. हालांकि, एक साल बाद ही उनका तलाक हो गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sahil Khan
48 की उम्र में Sahil Khan ने रचाई दूसरी शादी, 22 साल की लड़की को बनाया वाइफ, खास जगह किया सेलिब्रेशन