कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo DSouza) और उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा (Remo DSouza wife Lizelle) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कपल के खिलाफ महाराष्ट्र में एक डांस ट्रूप ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. यही नहीं उनके अलावा भी पांच अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. सभी पर 11.96 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने शनिवार को पुलिस के हवाले से बताया कि ठाणे जिले में रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी लिजेल सहित पांच अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये शिकायत 26 साल की डांसर ने दर्ज कराई है. इस खबर ने हलचल मचा दी है. एक अधिकारी कि रेमो, लिजेल और पांच अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 465 (जालसाजी), 420 (धोखाधड़ी) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. ये शिकायत 16 अक्टूबर को दर्ज किया गया है.
एफआईआर रिपोर्ट के मुताबिक शिकायतकर्ता और उनके ट्रूप को 2018 और जुलाई 2024 के बीच कथित रूप से धोखा दिया गया था. उन्होंने कहा कि ट्रूप ने एक टेलीविजन शो में परफॉर्म किया था और जीत हासिल की थी और आरोपियों ने कथित तौर पर ऐसा दिखावा किया जैसे कि ये ट्रूप उनका है और 11.96 करोड़ रुपये के कैश प्राइज का दावा किया. फिलहाल इसपर कपल की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. वहीं उनके फैंस इससे काफी परेशान हैं.
ये भी पढ़ें: पिता को लग रहा है Salman Khan के लिए डर? Salim Khan ने भाईजान की सिक्योरिटी पर कही ये बात
रेमो डिसूजा फेमस कोरियोग्राफर होने के साथ ही साथ एक फिल्ममेकर और रिएलिटी शो जज भी हैं. वो डांस इंडिया डांस, झलक दिखला जा, डांस के सुपरस्टार्स, डांस प्लस, डांस चैंपियंस, इंडियाज बेस्ट डांसर जैसे कई शो को जज कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Vasan Bala ने Divya Khossla के दावों पर तोड़ी चुप्पी, Jigra और Savi की समानता पर कही ये बात
डिसूजा ने 100 से अधिक फिल्मों में कोरियोग्राफी की है. वो फालतू, एबीसीडी: कोई भी नाच सकता है, एबीसीडी 2, ए फ्लाइंग जट्ट, रेस 3, स्ट्रीट डांसर 3डी जैसी फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Remo D Souza ने पत्नी के साथ मिलकर की करोड़ों की धोखाधड़ी, क्यों लगा ऐसा आरोप?