डीएनए हिंदी: रवि किशन (Ravi Kishan) की बेटी इशिता शुक्ला (Ishita Shukla) ने एक बार फिर से पिता का सिर ऊंचा कर दिया है. इशिता ने पिता को तो गर्व महसूर करवाया ही है लेकिन इसके साथ ही अपना सपना भी पूरा कर लिया है. ये खबरें तो पहले से ही थीं कि इशिता सेना में भर्ती होना चाहती हैं लेकिन अब इशिता ने इन खबरों को सच कर दिया है. इशिता ने हाल ही में डिफेंस फोर्स (Defense Force) ज्वाइन कर ली है. इस खुशखबरी के बाद सोशल मीडिया पर चारों तरफ से रवि किशन को बधाइयां मिल रही हैं. लोग जांबाज इशिता को शुभकामनाएं भेज रहे हैं.
रवि किशन की बेटी को लेकर वरिंदर चावला ने एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि रवि किशन की बेटी ने डिफेंस फोर्स ज्वाइन कर ली है. इस पोस्ट में बताया गया है कि रवि किशन की 21 साल की बेटी इशिता शुक्ला रक्षा बल में शामिल होंगी. वो अग्निपथ योजना के तहत डिफेंस फोर्स ज्वाइन करेंगी. इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर रवि किशन को ताबड़तोड़ बधाइयां मिल रही हैं. हालांकि, रवि किशन ने अभी तक अपने अकाउंट पर ये खुशखबरी शेयर नहीं की है.
ये भी पढ़ें- Ravi Kishan: 'रात में कॉफी पीने आइए', रवि किशन का कास्टिंग काउच पर डरावना खुलासा, बोले 'मैं वहां से भाग निकला'
बता दें कि बीते साल रवि किशन ने बताया था कि उनकी बेटी ने अग्निपथ योजना के तहत सेना ज्वाइन करने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा था कि 'मेरी बिटिया ईशिता शुक्ला, आज सुबह बोली पापा मुझे भी अग्निपथ योजना के तरह सेना में जाना है. मैंने कहा- जरूर जाओ बेटा'. रवि किशन अपनी बेटी की देश की सेवा करने के जज़्बे पर बहुत गर्व करते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बेटी के बारे में बताते दिखाई दे जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Bhojpuri स्टार और नेता Ravi Kishan पर टूटा दुखों का पहाड़, इस करीबी शख्स की मौत से सदमे में हैं एक्टर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ravi Kishan की बेटी ने गर्व से ऊंचा किया सिर, 21 साल की इशिता करेंगी देश की रक्षा