बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जो अपने दयालु स्वभाव और दरियादिली को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस लिस्ट में मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) का नाम भी शामिल हो गया है. बीते दिनों रवीना टंडन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ था. इसमें देखा गया कि एक्ट्रेस सामूहिक विवाह में एक कपल को अपनी शादी के कंगन गिफ्ट करते हुए नजर आ रही हैं. इसको लेकर फैंस ने उनकी काफी तारीफ की. वहीं अब उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें देखा गया कि एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट पर पपराजी को अपने सोने (Raveena Tandon viral video) की बाली गिफ्ट कर दी है.

पपराजी पेज विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें रवीना टंडन अपनी बेटी राशा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. वीडियो में देखा गया कि एक्ट्रेस एक पपराजी को अपने कान से सोने की बाली निकालकर उन्हें दे देती हैं. ये देख वो पपराजी काफी खुश हो जाता है. इसके कैप्शन में लिखा 'रवीना टंडन ने अभी साबित किया है कि वह असली रानी हैं - अपने सोने के झुमके को बिल्कुल बॉस की तरह गिफ्ट कर रही हैं.' 

ये भी पढ़ें: Katrina Kaif के संगम में स्नान करने का लड़कों ने बनाया वीडियो, भड़कीं Raveena Tandon, बोलीं 'बहुत ही घटिया हरकत'

इस वीडियो पर लोगों का काफी रिएक्शन सामने आ रहा है. एक यूजर 'वाह गोल्ड हार्ट..वरना गोल्ड आज के जमाने में कौन देता है' , एक और ने लिखा 'जब आपकी परवरिश अच्छी हो' , अन्य शख्स ने लिखा 'सचमुच बहुत दयालु महिला हैं.'

ये भी पढ़ें: श्रीदेवी, माधुरी या जूही नहीं, इस एक्ट्रेस ने एक साल में दी थी 8 ब्लॉकबस्टर फिल्में

एक नए नवेले कपल को दिए थे कंगन 

रवीना टंडन का एक वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा था. वीडियो मुंबई के बीएमसी चॉल में आयोजित एक सामूहिक विवाह का है, जिसमें एक्ट्रेस की दरियादिली ने सभी का ध्यान खींच लिया है. रवीना ने इस दौरान अपनी शादी के कंगन गिफ्ट के तौर पर दिए गए थे. वायरल वीडियो में एक्ट्रेस को अपने हाथों से कंगन निकालकर दुल्हन और दूल्हे को पहनाते हुए देखा जा सकता है.

उन्होंने कंगन पहनाते हुए कहा 'पंजाबी शादियों में दुल्हनें 40 दिन तक चूड़ा पहनती हैं. मैंने अपनी शादी से ये दो कंगन पहने हुए थे. इनमें से एक पर मेरा नाम और दूसरे पर पति का नाम लिखा है. मैं इसे नवविवाहित जोड़े को गिफ्ट कर रही हूं.'

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Raveena Tandon gifts her gold earrings to paparazzi After gifting gold wedding bangles video goes viral fans praised actress
Short Title
Raveena Tandon की दरियादिली पर फिदा हुए फैंस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Raveena Tandon रवीना टंडन
Caption

Raveena Tandon रवीना टंडन

Date updated
Date published
Home Title

Raveena Tandon की दरियादिली पर फिदा हुए फैंस, कंगन के बाद अब पपराजी को गिफ्ट कर दी ये खास चीज

Word Count
437
Author Type
Author