समय रैना के शो India’s Got Latent को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स को लेकर ऐसा कमेंट किया जिसके बाद से विवाद शुरू हो गया. ये मामला अब कोर्ट में है. समय के साथ-साथ इस शो से जुड़े हुए सभी लोगों के ऊपर तलवार लटक रही है. इसी बीच रणवीर इलहाबादिया (Ranveer Allahbadia) और अपूर्वा मुखीजा (Apoorva Mukhija) ने राष्ट्रीय महिला आयोग से माफी मांगी है. दोनों ने स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो में अश्लील टिप्पणी और मजाक किया था और अब इसी को लेकर लिखित में माफी मांगी.
समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में की गई अश्लील टिप्पणियों को लेकर रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मुखीजा मुश्किलों में हैं. उनके खिलाफ पुलिस में शिकायतें दर्ज कराई गई थी. अब टिप्पणियों को लेकर उठे विवाद के सिलसिले में दोनों ने राष्ट्रीय महिला आयोग के अधिकारियों से माफी मांगी है. एनसीडब्ल्यू प्रमुख विजया रहाटकर ने मीडिया को बताया कि उन्हें नोटिस जारी किए गए थे जिसके बाद दोनों ने गहरा खेद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अल्लाहबादिया ने स्पष्ट रूप से कहा है कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो, इसका वो ध्यान रखेंगे.
विजया रहाटकर ने कहा 'सामाजिक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, उन्हें नोटिस जारी किए गए थे. वे आयोग के सामने आए और गहरा खेद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए थी और अब उन्होंने लिखित माफ़ी मांगी है.'
ये भी पढ़ें: 'टूटा हुआ है', India's Got Latent विवाद के बाद कैसी है Samay Raina की हालत, यूट्यूबर Shwetabh Gangwar ने किया खुलासा
समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स को लेकर ऐसा कमेंट किया जिसके बाद से विवाद शुरू हो गया. मामले में रणवीर के साथ ही साथ समय रैना के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है. उनके शो बंद हो गया है. उनके साथ अपूर्वा ने भी विवादित बयान दिया था शो में जिसको लेकर उनके खिलाफ भी केस हुआ था. लोगों ने रणवीर, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा समेत कई लोगों और शो के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ranveer Allahbadia Apoorva mukhija
रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा ने महिला आयोग से लिखकर माफी मांगी, बोले 'पहली और आखिरी बार हुई गलती'