रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City) के फाउंडर और मीडिया दिग्गज रामोजी राव (Ramoji Rao) का निधन हो गया है. उन्होंने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है. हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City Hyderabad) में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार (Ramoji Rao last rites) किया गया, जिसमें उनके बेटे किरण राव ने उन्हें मुखाग्नि दी. उनके अंतिम संस्कार ने नेता से लेकर अभिनेता भी शामिल हुए.
TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू हैदराबाद में ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. उन्होंने पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया जिसका वीडियो ANI ने शेयर किया है. पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए. इसके अलावा परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, मित्रों और फिल्म सिटी तथा रामोजी ग्रुप की कंपनियों के कर्मचारियों ने रामोजी राव को अश्रुपूर्ण विदाई दी है.
#WATCH तेलंगाना: TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू हैदराबाद में ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024
(वीडियो सोर्स: सूचना एवं जनसंपर्क, तेलंगाना सरकार) pic.twitter.com/KvlYVQ1OrT
शनिवार को 88 साल की उम्र में रामोजी राव का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां उन्हें सांस लेने में तकलीफ के कारण 5 जून को भर्ती कराया गया था. रामोजी राव तेलुगु दैनिक 'ईनाडु', 'ईटीवी' चैनल समूह और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक थे, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म निर्माण केंद्र कहा जाता है.
ये भी पढ़ें: फिल्ममेकर्स को खूब भाती है Ramoji Film City, इन 10 ब्लॉकबस्टर फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग
Ramoji Film City में शूट हो चुकी हैं कई हिट फिल्में
रामोजी फिल्म सिटी में 100 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. इसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई हिट मूवीज शामिल हैं. फिल्म बाहुबली, आरआरआर, चेन्नई एक्सप्रेस, सालार, हनुमान सहिक कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की शूटिंग यहां हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ramoji Rao last rites
Ramoji Rao को दी गई भावुक अंतिम विदाई, नेता से लेकर अभिनेता हुए शामिल