31 साल पहले रामायण पर बनी फिल्म 'रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम' (Ramayana The Legend of Prince Rama release) आखिरकार जनवरी में रिलीज हुई थी. इसे सिनेमाघरों में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया गया था. वहीं फिल्म वितरण कंपनी गीक पिक्चर्स ने रविवार को ऐलान किया कि फिल्म की संसद में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी. इसमें कई राजनेता शामिल होने वाले हैं.
रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम साल 1993 में बनी थी. ये एक जापानी-भारतीय एनिमेटेड फिल्म है जो 24 जनवरी को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. कई बार इसकी रिलीज डेट को टाला गया था. वहीं अब खबर सामने आई है कि संसद में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी. इसमें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सहित कई राजनेता शामिल होंगे. मेकर्स का कहान है 'हम भारतीय संसद के इस कदम से बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं. हमारे काम को इतने प्रतिष्ठित स्तर पर मान्यता मिलना सौभाग्य की बात है.'
15 फरवरी को ये फिल्म संसद में दिखाई जाएगी. रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम भारत में 24 जनवरी को 4K फॉर्मेट में अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में नए डब के साथ रिलीज हुई थी. युगो साको, राम मोहन और कोइची सासाकी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है.
ये भी पढ़ें: बच्चों को जरूर दिखाएं Ramayan पर बेस्ड ये फिल्में
रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम साल 1993 में बनी थी. ये एक जापानी-भारतीय एनिमेटेड फिल्म है जिसे 31 साल पहले रिलीज नहीं किया जा सका. तब फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज नहीं किया जा सका था क्योंकि राम जन्मभूमि (जन्मस्थान) आंदोलन अपने चरम पर था और फिल्म विवादों में घिर गई थी. हालांकि बाद में इसे टीवी चैनल कार्टून नेटवर्क पर रिलीज किया गया था और फिर तबसे ये लोगों की पहली पसंद बन गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ramayana The Legend of Prince Rama
संसद में होगी Ramayana: The Legend of Prince Rama की स्पेशल स्क्रीनिंग, शामिल होंगे बड़े बड़े राजनेता