31 साल पहले रामायण पर बनी फिल्म 'रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम' (Ramayana The Legend of Prince Rama release) आखिरकार जनवरी में रिलीज हुई थी. इसे सिनेमाघरों में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया गया था. वहीं फिल्म वितरण कंपनी गीक पिक्चर्स ने रविवार को ऐलान किया कि फिल्म की संसद में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी. इसमें कई राजनेता शामिल होने वाले हैं.  

रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम साल 1993 में बनी थी. ये एक जापानी-भारतीय एनिमेटेड फिल्म है जो 24 जनवरी को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. कई बार इसकी रिलीज डेट को टाला गया था. वहीं अब खबर सामने आई है कि संसद में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी. इसमें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सहित कई राजनेता शामिल होंगे. मेकर्स का कहान है 'हम भारतीय संसद के इस कदम से बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं. हमारे काम को इतने प्रतिष्ठित स्तर पर मान्यता मिलना सौभाग्य की बात है.'

15 फरवरी को ये फिल्म संसद में दिखाई जाएगी. रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम भारत में 24 जनवरी को 4K फॉर्मेट में अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में नए डब के साथ रिलीज हुई थी. युगो साको, राम मोहन और कोइची सासाकी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. 

ये भी पढ़ें: बच्चों को जरूर दिखाएं Ramayan पर बेस्ड ये फिल्में

रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम साल 1993 में बनी थी. ये एक जापानी-भारतीय एनिमेटेड फिल्म है जिसे 31 साल पहले रिलीज नहीं किया जा सका. तब फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज नहीं किया जा सका था क्योंकि राम जन्मभूमि (जन्मस्थान) आंदोलन अपने चरम पर था और फिल्म विवादों में घिर गई थी. हालांकि बाद में इसे टीवी चैनल कार्टून नेटवर्क पर रिलीज किया गया था और फिर तबसे ये लोगों की पहली पसंद बन गई.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Ramayana The Legend of Prince Rama special screening new parliament theatrical release Lok Sabha Speaker Om Birla
Short Title
संसद में होगी Ramayana: The Legend of Prince Rama की स्पेशल स्क्रीनिंग
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ramayana The Legend of Prince Rama
Caption

Ramayana The Legend of Prince Rama

Date updated
Date published
Home Title

संसद में होगी Ramayana: The Legend of Prince Rama की स्पेशल स्क्रीनिंग, शामिल होंगे बड़े बड़े राजनेता

Word Count
331
Author Type
Author