राखी सावंत (Rakhi Sawant) को यूंही बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन नहीं कहा जाता है. वो आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा कह देती हैं या कर देती हैं जिसको लेकर वो सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले कुछ दिनों से वो शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. खबर आई कि वो पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान (Dodi Khan) से तीसरी बार शादी रचाने वाली हैं. हालांकि एक्टर ने शादी के लिए मना कर दिया था. वहीं अब एक बार फिर राखी के लिए पाकिस्तान से रिश्ता आ गया है. इस बार कोई एक्टर ने नहीं बल्कि उनसे एक मौलाना शादी करना चाहते हैं.
राखी सावंत को हाल ही में निकाह का प्रपोजल आया था. पाकिस्तान के एक मौलाना मुफ्ती कवि उन्हें शादी का ऑफर दिया था. वहीं इसको लेकर हमारे सहयोगी चैनल ZEE ने राखी और पाकिस्तान के मौलाना से बात की. इस दौरान एक्ट्रेस ने जो कुछ भी कहा वो वायरल हो रहा है.
जब ZEE न्यूज ने राखी से पूछा कि क्या उन्हें मुफ्ती साहब से निकाह कबूल है तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा 'ऐसे कैसे कह दूं. पहले पता तो चले कि मुफ्ती साहब कितने साल के हैं और इनकी कितनी शादियां हुई हैं. मुझे पता चला कि कनदिल नाम की लड़की से इनका अफेयर था. पहले मुझे सारी जानकारी चाहिए.'
ये भी पढ़ें: एक नहीं दो-दो बार टूटी इन 7 TV एक्ट्रेसेस की शादी, कुछ अभी भी हैं सिंगल
जवाब में मुफ्ती कवि ने कहा 'मैंने सिर्फ एक बार शादी की है और उम्र 58 साल है. मैं परनाना बन चुका हूं. ये सब मोहब्बत की बातें हैं मिलकर करेंगे.'
राखी भी यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने कहा 'नाना बन चुके हैं तो उसमें क्या हुआ है. वो कहते हैं ना आदमी और घोड़ा कभी बूढ़ा नहीं हो सकता. नाना बने या कुछ भी बनें, मैं तो इनकी बहुत इज्जत करती हूं. मैंने कहा था कि चाहे पाकिस्तान के मुफ्ती हो या हिंदुस्तान के मुफ्ती हो मुझे तो बस शादी करना है. जो अल्लाह के करीब हो. 5 टाइम नवाजी हो. जिन्होंने कभी कोई गुनाह ना किया हो.'
ये भी पढ़ें: तीसरी बार शादी करने को तैयार हैं Rakhi Sawant, अब बनेंगी पाकिस्तान की बहू, खुद कर दिया कन्फर्म!
जी न्यूज की मानें तो मुफ्ती कवि एक दो नहीं 12 से ज्यादा शादियां कर चुका हैं. राखी ने कुछ दिन पहले कहा था कि वो पाकिस्तान की बहू बनना चाहती हैं. तभी एक पॉडकॉस्ट के दौरान मौलाना ने राखी को शादी का प्रपोजल दिया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rakhi Sawant
पाक मौलाना का Rakhi Sawant पर आया दिल, एक्ट्रेस ने भी दे डाली निकाह की मंजूरी