डीएनए हिंदी: Raju Srivastava Health Update: दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती देश के जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. हर कोई उनकी हेल्थ पर नजर रख रहा है. 10 अगस्त को जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान वो बेहोश होकर गिर गए थे जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था. हालांकि परिवार का कहना है कि धीरे-धीरे उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. इसी बीच राजू के करीबी शख्स ने भी कहा है कि उनके सेहत में सुधार देखने को मिल रहा है.

कानपुर से निकलकर मायानगरी में अपने टैलेंट के दम पर लोगों के दिलों पर राज करने वाले राजू श्रीवास्तव इन दिनों हॉस्पिटल में एडमिट हैं और जिदंगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. 10 अगस्त की सुबह जिम में वर्कआउट करते समय उन्हें हार्ट अटैक आ गया था, जिसके बाद तुरंत ही उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. हार्ट अटैक के बाद राजू श्रीवास्तव का ब्रेन डैमेज हो गया था, जिसके कारण उन्हें अभी तक होश नहीं आया है. हालांकि उनके परिवार का कहना है कि उनकी हेल्थ में सुधार आ रहा है. 

इसी बीच राजू श्रीवास्तव के पर्सनल सेक्रेटरी गरवित नारंग ने भी कॉमेडियन की सेहत को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया है कि राजू की सेहत में सुधार आ रहा है और हम उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. 

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो हाल ही में राजू श्रीवास्तव की एमआरआई रिपोर्ट भी सामने आई थी. इसमें डॉक्टरों को एक चौंकाने वाली बात का पता चला. रिपोर्ट में राजू के सिर के ऊपरी हिस्सी में कुछ धब्बे पाए गए, जिसे डॉक्टरों ने अंदरूनी चोट बताया है. जांच कर रही टीम का कहना है कि कॉमेडियन के ब्रेन में ऑक्सिजन की सप्लाई नहीं हो पा रही है.

ये भी पढ़ें: Raju Srivastava: कभी गरीबी में गुजारी थी जिंदगी, आज फैंसी गाड़ियां, शानदार घर और करोड़ों की प्रॉपर्टी के हैं मालिक

कहा जा रहा है कि राजू को होश में आने में लगभग एक से दो हफ्ते का समय लग सकता है. बताया जा रहा है कि सिर में आई इंजरी का कारण कोई चोट नहीं है बल्कि जिम में बेहोश होने के करीब 25 मिनट तक ऑक्सिजन की सप्लाई रुक जाने की वजह से हुई है. 

ये भी पढ़ें: Raju Srivastav: 'राजू उठो, बस बहुत हुआ...' बेहोश राजू श्रीवास्तव से Big B ने ऐसा क्यों कहा? जानकर चौंक जाएंगे

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
  raju srivastava health condition improving said garvit Narang, Personal Secretary of Raju Srivastava
Short Title
Raju Srivastava Health Update: कॉमेडियन की सेहत में आया सुधार, करीबी शख्स ने दिय
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Raju Srivastava राजू श्रीवास्तव
Caption

Raju Srivastava राजू श्रीवास्तव

Date updated
Date published
Home Title

Raju Srivastava की सेहत में आया सुधार, करीबी शख्स ने दिया लेटेस्ट अपडेट