डीएनए हिंदी: साउथ में थलाइवा के नाम से मशहूर रजनीकांत ने अपने करियर की शुरुआत1975 में 'अपूर्वा रंगा लाल' फिल्म से की थी. तब से लेकर अब तक रजनीकांत का जो फैन बेस है वह दिन पर दिन बढ़ता गया है. रजनीकांत के फैन साउथ में ही नहीं बल्कि नॉर्थ से लेकर ईस्ट और वेस्ट सारी जगह हैं. रजनीकांत की फिल्में का क्रेज लोगों में इतना ज्यादा है कि रिलीज से पहले ही उनकी फिल्मों के एडवांस में टिकट बुक हो जाते हैं. आज भी रजनीकांत 72 साल की उम्र में 22 साल के नए एक्टर की तरह एनर्जेटिक है और उनसे ज्यादा तगड़ा एक्शन करते हैं. जिसको लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं.

रजनीकांत का नहीं है कोई तोड़
जहां एक ओर रजनीकांत की उम्र के आसपास के लगभग बाकी एक्टर सपोर्टिंग रोल में नजर आते हैं. वहीं रजनीकांत का स्टारडम इतना बड़ा है कि आज भी फिल्मों के लिए उन्हें लीड रोल के लिए ही चुना जाता है. जिस फिल्म में रजनीकांत होते हैं ऐसा माना जाता है कि उस फिल्म का हिट होना तय है और वह डूब नहीं सकती. फिर चाहे वह रोबोट हो या रोबोट 2.0 हो या कबाली हो या अन्य कोई दूसरी फिल्म. रजनीकांत की एक्टिंग और उनके लुक्स, स्टाइल का आज भी पूरी इंडस्ट्री में कोई तोड़ नहीं है.

ये भी पढ़ें: जब बॉबी देओल ने सकीना को लगाया था गले तो भड़क उठे थे लोग, कहा 'ये तेरे भाई की अमानत है'

कई भाषों में दे चुके हैं सुपरहिट
रजनीकांत ने अपने करियर में तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में कई सुपरहिट फिल्में दी. उनकी शिवाजी: द बॉस, काला, 2.0, लिंगा, मूंदरू मुदिचु (Moondru Mudichu),थलापति  (Thalapathi), बाशा (Baasha), पदैयप्पा (Padaiyappa), जैसी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार बिजनेस किया. इसके अलावा रजनीकांत 80 के दशक में कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे जो की ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इनमें अंधा कानून, जीत हमारी, हम, मेरी अदालत, वफादार और बुलंदी जैसी फिल्में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: चंद्रयान 3 पर राखी सावंत ने कही ऐसी बात, लोग बोले 'इसको भी लॉन्च कर देते साथ में'

जल्द ही जेलर फिल्म में आएंगे नजर
इन दिनों रजनीकांत अपनी आने वाली फिल्म जेलर को लेकर बिजी चल रहे हैं. आपको बता दें कि यह फिल्म इसी साल 10 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म में रजनीकांत के ऑपोजिट तमन्ना भाटिया दिखाई देंगी और इस फिल्म में मोहनलाल ने भी अपनी भूमिका निभाई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Rajinikanth stardom is bigger than other actors thalaiva at the age of 72 still plays hero roles in films
Short Title
72 साल का ये साउथ सुपरस्टार आज भी करता है सिर्फ हीरो का रोल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
jailer Rajinikanth
Date updated
Date published
Home Title

72 साल का ये सुपरस्टार आज भी करता है सिर्फ हीरो का रोल, इनके आगे पिट जाती है अच्छे अच्छों की फिल्में