डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनस मैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) बिग बॉस में शामिल हो सकते हैं. कहा जा रहा है कि राज जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) के शो में आकर अपनी लाइफ को लेकर कई खुलासे करेंगे. इतना ही नहीं, इसके लिए बिजनस मैन अच्छी खासी रकम भी ले रहे हैं.
मेकर्स के सामने रखी ये डिमांड
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, राज कुंद्रा ने शो में शामिल होने के लिए 30 करोड़ रुपये की मांग की है. इसके अलावा यह भी कहा है कि वह शो में लंबा रहना चाहते हैं. इतना ही नहीं, रिपोर्ट की मानें तो राज शो से मिलने वाली इस फीस को एनजीओ को डोनेट करने वाले हैं. उनका कहना है कि वह अपने लिए शो से एक भी पैसे नहीं लेकर जाना चाहते. हालांकि, इसे लेकर खुद राज कुंद्रा की तरफ से कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं आया है.
यह भी पढ़ें- Palak Tiwari ने तोड़ीं बोल्डनेस की हदें, Photos देखकर फैंस बोले-मार ही डालोगी
शो में सामने आएगा सच?
गौरतलब है कि पोर्न केस में नाम आने के बाद से ही राज कुंद्रा को काफी ट्रोल किया जाता है. बिजनस मैन पिछले एक साल से लाइमलाइट और सोशल मीडिया से दूर रहते हैं. तब से लेकर अबतक वे पब्लिक प्लेस पर मास्क और हूडी से चेहरे को कवर करके निकलते हैं. उनके इस लुक को लेकर जहां कुछ लोग उन्हें तमाम तरह की बातें सुनाते हैं तो वहीं, कुछ लोग यह भी जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसे निकलने की वजह क्या है, क्यों राज कुंद्रा जेल से छूटने के बाद इसी गेटअप में बाहर निकल रहे हैं?
वहीं, एक साल बाद बीते बुधवार को इसे लेकर राज कुंद्रा ने एक ट्वीट भी किया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'आज #ArthurRoad से रिलीज हुए एक साल पूरे हो गए. ये वक्त की बात है. सच्चाई जल्द ही सबके सामने आएगी. सभी शुभचिंतकों का शुक्रिया. उन ट्रोलर्स को भी धन्यवाद जिन्होंने मुझे स्ट्रांग बनाया है.'
यह भी पढ़ें- Navratri 2022: नवरात्रि और Bollywood का है कुछ खास कनेक्शन, ये 5 फिल्में हैं सबूत
इस ट्वीट के बाद से ही कयास लगाएं जा रहे थे कि राज जल्द ही खुद से जुड़ी सच्चाई लोगों के सामने लाने वाले हैं. हालांकि, इसके लिए वे शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं, इसके बारे में फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss में Pornography Case की सच्चाई बताएंगे राज कुंद्रा? मेकर्स के सामने रखी ये डिमांड