डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनस मैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) से रिहा होने के एक साल बाद अब इस मामले को लेकर ट्वीट किया है. अपने इस ट्वीट में बिजनस मैन ने वेल विशर्स के साथ ट्रोल्स को भी शुक्रिया कहा. इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक फोटो भी शेयर की जिसमें वे चेहरे पर मास्क लगाए और हूडी पहने नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि पोर्न केस में नाम आने के बाद से ही राज कुंद्रा को काफी ट्रोल किया गया था. इसके बाद से लेकर अबतक बिजनस मैन अक्सर पब्लिक प्लेस पर मास्क और हूडी से चेहरे को कवर करके निकलते हैं. उनके इस लुक को लेकर जहां कुछ लोग उन्हें तमाम तरह की बातें सुनाते हैं तो वहीं, कुछ लोग यह भी जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसे निकलने की वजह क्या है, क्यों राज कुंद्रा जेल से छूटने के बाद इसी गेटअप में बाहर निकल रहे हैं?
यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor Birthday: गोल्डन हेयरस्टाइल से लेकर जीरो फिगर तक, जब बेबो ने बॉलीवुड में सेट किए नए ट्रेंड
वहीं, अब उनके इस ट्वीट को देखकर लग रहा है कि इसके पीछे जरूर कोई खास कारण है और वो सच्चाई के सामने आने के इंतजार में हैं. राज कुंद्रा ने ट्वीट कर लिखा, 'आज #ArthurRoad से रिलीज हुए एक साल पूरे हो गए. ये वक्त की बात है. सच्चाई जल्द ही सबके सामने आएगी. सभी शुभचिंतकों का शुक्रिया. उन ट्रोलर्स को भी धन्यवाद जिन्होंने मुझे स्ट्रांग बनाया है.' इसके अलावा बिजनस मैन ने लिखा, 'पूरी कहानी नहीं पता तो चुप रहो.'
One Year Today released from #ArthurRoad Its a matter of time Justice will be served! The truth will be out soon! Thank you well wishers and a bigger thank you to the trollers you make me stronger 🙏 #enquiry #word #mediatrial #trollers pic.twitter.com/KVSpJoNAKo
— Raj Kundra (@TheRajKundra) September 21, 2022
बता दें कि राज कुंद्रा को बीते साल जुलाई में पोर्न ऐप केस में गिरफ्तार किया गया था. उन पर धोखाधड़ी, अश्लील सामग्री के प्रचार-प्रसार जैसे आरोप लगे थे.
यह भी पढ़ें- Ameesha Patel बनेंगी पाकिस्तानी दुल्हनिया? 4 शादियों वाले Pak सुपरस्टार संग रोमांस करती आईं नजर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Pornography Case के बाद से चेहरा क्यों छिपाते हैं Raj Kundra? 1 साल बाद दिया जवाब