राधिका अंबानी और अनंत अंबानी की इसी साल शादी हुई. ये शादी देश की शानदार शादियों में से एक थी. अंबानी परिवार की छोटी बहू अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. फैंस राधिका की झलक देखना चाहते हैं पर वो अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट रखती हैं. हाल ही में के प्रशंसकों को बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर के सौजन्य से उनके निजी इंस्टाग्राम अकाउंट के अंदर की एक दुर्लभ झलक देखने को मिली.
राधिका ने शेयर की पोस्ट
रिलायंस के दिग्गज अनंत अंबानी से शादी करने के बाद राधिका ने अपना अंतिम नाम मर्चेंट से बदलकर अंबानी कर लिया है. हाल ही में राधिका ने दोस्तों के एक बड़े समूह के साथ जामनगर में क्रिसमस मनाया. अंबानी परिवार के सदस्य के रूप में यह उनका पहला क्रिसमस था. आपोक बत दें कि राधिका अंबानी (मर्चेंट) इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं और @radhikamambani हैंडल का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन उनके फैंस को उनकी झलक देखने को नहीं मिलती है.
ये भी पढ़ें-फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और उनकी गर्लफ्रेंड समंदर में डूबने से बचे, इस शख्स ने बचाई जान
हालांकि, क्रिसमस के दिन राधिका अंबानी ने अपनी गर्ल गैंग के साथ एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसे जान्हवी कपूर ने रीपोस्ट किया है.जान्हवी की बदौलत प्रशंसकों को राधिका अंबानी के निजी इंस्टाग्राम अकाउंट की एक दुर्लभ झलक देखने को मिली. राधिका ने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "ये लड़कियां" इस तस्वीर में वह चार महिला मित्रों के साथ नजर आ रही हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Ambani Family: प्राइवेट रखती हैं अंबानी परिवार की ये बहू अपना इंस्टाग्राम अकाउंट, अब हुआ कुछ ऐसा, फैंस बोले- थैंक्स जाह्नवी