डीएनए हिंदी: R Madhavan Trolled: आर माधवन (R Madhavan) की आने वाली फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) इस शुक्रवार 1 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है. विक्रम वेधा (Vikram Vedha) स्टार अपनी आने वाली फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस फिल्म को आर माधवन ने खुद ही डायरेक्ट किया है. एक इंटरव्यू में माधवन ने गलत तरीके से जिक्र किया कि भारत में ट्विटर यूजर्स की संख्या 250 लाख के बजाय 25 लाख है. इस बयान पर सोशल मीडिया पर एक्टर को ट्रोल किया गया.
जब एक ट्विटर यूजर ने उन्हें उनकी गलत जानकारी के लिए ट्रोल करते हुए डिलीट किए गए ट्वीट में लिखा है, "यहां माधवन अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए नॉन स्टॉप बकवास कर रहे हैं और यह हर गुजरते दिन के साथ केवल अधिक से अधिक हंसी का पात्र बन रहे हैं. क्या इसके अलावा उनकी फिल्म के प्रमोशन का कोई और तरीका नहीं है? "
ये भी पढ़ें - Rehnaa Hai Tere Dil Mein के सीक्वल को R Madhavan ने बताया बेवकूफी, जताई ये इच्छा
इसके जवाब में अभिनेता ने लिखा, "ईजी ब्रो.. आप एक खिलाड़ी हैं.. मैं थक कर नींद में चूर हूं. इसलिए 250 लाख के बजाय 25 लाख से कम कहा, लेकिन बात यह थी कि जनसंख्या का 1.7% अभी भी कम था.. .. इतना जहर क्यों भाई .. आपके खेल के लिए अच्छा नहीं है."
Easy bro.. you are a sportsman.. I am exhausted sleep deprived .so said less than 25lakhs instead of 250 lakhs .. but the point was it still less that 1.7% of the population - which was my point .. why so much venom bro.. not good for your sport ..🙈🙈 https://t.co/T0ZF75l5ve
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) June 28, 2022
ये भी पढ़ें - Shahrukh Khan ने इस फिल्म में नहीं ली कोई फीस, Madhavan से सालों पहले मांग लिया था रोल
माधवन की आने वाली फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' के बारे में बात करें तो यह फिल्म इसरो वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन की जिंदगी पर आधारित है, जिन पर 1994 में जासूसी का झूठा आरोप लगाया गया था और बाद में 1998 में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दोषी से मुक्त कर दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
R Madhavan गलत नंबर बताने पर हुए थे ट्रोल, अब आया है एक्टर का रिएक्शन