साल 2015 में आई फिल्म 'प्यार का पंचनामा' (Pyaar Ka Punchnama) की एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) मां बन गई हैं. सोनाली और उनके पति आशीष सजनानी (Sonnalli Seygall Ashesh Sajnani) ने अपने पहले बेबी का वेलकम किया है. सोनाली ने कल शाम मुंबई के एक अस्पताल में बेबी गर्ल को जन्म दिया है. खबरों की मानें तो बेबी और मां दोनों स्वस्थ हैं. खबर के बाहर आते ही फैंस एक्ट्रेस के पोस्ट का इंतजार कर रहे हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर की मानें तो सोनाली सहगल और उनके पति आशीष सजनानी के प्रक्ता ने बताया कि कपल बेबी के आने से काफी खुश है. उन्होंने कहा 'सोनाली और अशेष अपने नन्हे मेहमान के आगमन से बेहद खुश हैं. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और ठीक हैं. यह उनके जीवन का सबसे खास दिन है और वे अपने जीवन में आए प्यार के लिए आभार से भरे हुए हैं.'
बता दें साल 2023 में सोनाली सहगल ने अपने लॉन्ग टॉर्म बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी के साथ शादी की थी. उनकी वेडिंग सीक्रेट थी जिसके कई वीडियो और फोटो सामने आए थे. वहीं एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी के दौरान कई इवेंट और पार्टीज में नजर आती रहती थीं और अपना बेबी बंपर फ्लॉन्ट करती थीं. वहीं एक्ट्रेस ने कई सारे खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट करवाए जिसकी फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई थीं.
ये भी पढ़ें: Prince Narula के घर आई गुड न्यूज, वाइफ Yuvika ने दिया बेबी गर्ल को जन्म
फिल्मों की बात करें तो सोनाली सहगल की पहली फिल्म 2011 में लव रंजन के निर्देशन में बनी प्यार का पंचनामा थी. फिर वो प्यार का पंचनामा 2, सोने के टीटू की स्वीटी और वेडिंग पुलाव में भी नजर आईं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pyaar Ka Punchnama की इस एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारी, बेबी गर्ल को दिया जन्म