पुष्पा-2 (Pushpa 2) जहां दुनियाभर में राज कर रही है. ये फिल्म अब तक कमाई के तमाम रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. हालांकि फिल्म के लीड स्टार अल्लू अर्जुन मुसीबत में पड़ गए थे. 4 दिसंबर को इसी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ (Pushpa 2 Stampede Controversy) मच गई थी. इस मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के खिलाफ कार्रवाई चल रही थी. इस केस के चलते वो एक रात जेल में भी रहे और उनसे कई बार पूछताछ भी हुई. वहीं अब संध्या थिएटर भगदड़ मामले में तेलुगु एक्टर को जमानत दे दी गई है.
दरअसल सोमवार को एक अदालत ने अल्लू अर्जुन की जमानत याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था. वहीं शुक्रवार यानी 3 जनवरी को अदालत ने एक्टर से 50,000 रुपये का बॉन्ड जमा करने को कहा है और उन्हें जमानत दे दी है.
बता दें कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान 35 साल की एक महिला की मौत हो गई थी और उसके 8 साल के बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' को देखने पहुंचे थे ऐसे में उनकी झलक पाने के लिए भगदड़ मच गई थी. इसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ और अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या सिनेमा में हुई घटना के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 की स्क्रीनिंग हादसे के बाद CM रेड्डी की फिल्ममेकर्स को दो टूक, स्पेशल स्क्रीनिंग पर लगाया बैन
एक्टर एक रात जेल में बिताने के बाद 14 दिसंबर की सुबह रिहा हुए थे. ऐसे में इस मामले को लेकर लगातार कोर्ट में सुनवाई जारी थी. अब आखिरकार अल्लू अर्जुन को जमानत मिलने के बाद उनके परिजन, दोस्त और फैंस ने राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें: Allu Arjun से लेकर Kartik Aaryan तक, 2024 में इन 6 एक्टर्स का रहा बोलबाला, फिल्मों ने की ताबड़तोड़ कमाई
Pushpa 2 ने तोड़े कई रिकॉर्ड
पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज के सिर्फ एक हफ्ते के भीतर फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली थी. अब इसे रिलीज हुए लगभग एक महीन होने को है और इसका जलवा जारी है. फिल्म ने अब तक भारत में 1189 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 1685 करोड़ रुपये हो गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Allu Arjun को मिली बड़ी राहत, भगदड़ मामले में कोर्ट ने दी जमानत