साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म बेबी जॉन (Baby John) के रिलीज होने में बस 2 दिन बाकी हैं. ऐसे में इसकी एडवांस बुकिंग (Baby John advance booking) रविवार को शुरू हो गई है. एक्शन से भरपूर इस फिल्म की टक्कर सिनेमाघरों में राज कर रही फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) से होने वाली है जो रोज कमाई के नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस फिल्म को पुष्पा 2 जिनता प्यार मिलता है या ये कमाई के मामले में पीछे रह जाएगी.
वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ स्टारर बेबी जॉन 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर काफी बज है. खासतौर पर लोगों इसमें सलमान खान का धमाकेदार कैमियो देखने के लिए बेताब हैं. वहीं 22 दिसंबर से इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई जिसके आंकड़े सामने आ गए हैं. Sacnilk की मानें तो पहले दिन के लिए फिल्म के 13418 की बुकिंग रविवार को हो गई थी. अब सोमवार और मंगलवार को इसके टिकट की ज्यादा बिक्री की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Baby John से पहले इन 10 फिल्मों में धांसू कैमियो रोल कर चुके हैं Salman Khan
वरुण धवन की इस फिल्म को पुष्पा 2: द रूल से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर फिल्म ने अबतक 1060 करोड़ रुपये की कमाई भारत में कर ली है. इसी के साथ ये अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. पुष्पा 2 इसी साल 5 दिसंबर को स्क्रीन पर आई थी.
ये भी पढ़ें: वरुण से लेकर कीर्ति तक, Baby John के लिए किसने वसूली मोटी रकम
वरुण धवन की इस एक्शन फिल्म उनका अलग और नया अवतार देखने को मिलेगा. फिल्म में साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश नजर आएंगी. ये उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है. वो वरुण के साथ रोमांस करती दिखेंगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 का खेल बिगाड़ने को तैयार है Baby John? शुरू हुई एडवांस बुकिंग, आंकड़े आए सामने