नया साल 2025 नई उम्मीदों का नया सवेरा लेकर आया है. फिल्म इंडस्ट्री के लिए पिछला साल काफी शानदार रहा. 2024 में कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं. कुछ फ्लॉप रहीं तो कई हिट साबित हुईं. इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा रही पुष्पा 2 की जो दिसंबर के शुरुआत में रिलीज हुई और लगभग 1 महीने बाद भी उसकी धमाकेदार कमाई जारी है. आइए आपको बताते हैं साल के आखिरी दिन बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म का सिक्का चला है.
देश में ही नहीं दुनियाभर में बस पुष्पा 2 की चर्चा रही है. इसे रिलीज हुए एक महीना के करीब होने वाला है और ये रोज कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म सबसे तेज 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली मूवी बन गई है. वहीं अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ने स्त्री से लेकर केजीएफ 2, जवान , पठान, एनिमल को पीछे छोड़ दिया था.
Pushpa 2 ने 27वें दिन की इतनी कमाई
सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2: द रूल अपने चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी रखे हुए है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, पुष्पा 2 ने अब भारत में बॉक्स ऑफिस पर 1170 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. रिपोर्ट की मानें तो पुष्पा 2 द रूल ने रिलीज के 27वें दिन यानी मंगलवार को लगभग 6.97 करोड़ रुपये की कमाई की है.
ये भी पढ़ें: नए साल की छुट्टियां मजेदार बना देंगी ये 10 South फिल्में
Baby John ने की इतनी कमाई
खबरों की मानें तो इस फिल्म ने अपने पहले 6 दिनों में भारत में 32 करोड़ रुपये की कमाई की है. सैकनिलक के अनुसार, मंगलवार को इसने केवल 2.15 करोड़ रुपये ही कमाए.
ये भी पढ़ें: 2024 में ये 10 फिल्में थी सबसे महंगी, लेकिन 250 करोड़ लगाकर भी 5 हुईं फ्लॉप
Mufasa दे रही Pushpa 2 को टक्कर
हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. भारत में इसने 112 करोड़ रुपये की करीब कमाई कर ली है. साल के आखिरी दिन फिल्म ने 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पुष्पा 2 से लेकर बेबी जॉन और मुफासा तक, 2024 के आखिरी दिन किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया राज