फिलहाल समय रैना के शो India’s Got Latent को लेकर विवाद कोर्ट में है. समय के साथ-साथ इस शो से जुड़े हुए सभी लोगों के ऊपर खतरें की तलवार लटक रही है. इसी बीच कोमेडिन पूर्व झा ने अपने नए शो से लोगों के बीच फेम पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दिक्कत वाली बात तो ये है कि पूर्व झा ने जो नया शो बनाया वह पूरी तरह से समय रैना के विवादित शो India’s Got Latent की तरह ही है.
India's Got Latrine
इनके इस शो की मजेदार बात ये है कि इसका शीर्षक है India's Got Latrine. पूर्व झा का ये वीडियो रीमेक है लेकिन पूरी तरह से चुटकुलें और हंसी मजाक से भरा हुआ है. इस वीडियो में पूर्व झा समय की नकल करते हुए नजर आ रहे हैं और उनके शो को अनावश्यक भी बताते हैं. इस वीडियो में पूर्व झा उर्वशी रौतेला, उदित नारायण, इक्का, एल्विश यादव और यो यो हनी सिंह की भी नकल उतारतें हुए नजर आ रहे हैं.
यूजर्स कर रहे हैं जमकर कमेंट्स
वह कहते हैं कि "यूट्यूब को इस शो को हटा देना चाहिए, ठीक वैसे ही जैसे मुझे कश्मीर से बाहर निकाल दिया गया था," रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणियों के बाद इंडियाज गॉट लैटेंट को प्लेटफ़ॉर्म से हटा दिया गया था. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा कि पूर्व एकदम समय की तरह ही लगते हैं और वे उनकी नकर बखूबी उतार लेते हैं. वहीं एक ने लिखा की पक्का अब इस पर एफआईआर होने वाली है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

India's Got Latrine
India’s Got Latent के नए Parody Video में पूर्व झा बने समय रैना, लोगों ने कहा 'पक्का फिर होगी FIR'