मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh) ने नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने खुलकर बातें की जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस मुलाकात में पीएम ने दिलजीत की खूब तारीफ (PM Narendra Modi praised Diljit Dosanjh) की और कहा कि कैसे एक छोटे शहर का लड़का विश्व स्तर पर पहचान बना चुका है जोकि तारीफ के काबिल है.
दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें पीएम ने कहा कि दोसांझ ने अपने नाम दिलजीत (दिलों को जीतने वाला) को सार्थक किया है और दुनिया भर के लोगों का दिल जीता है. आगे दिलजीत ने कहा 'जब किसी गांव का लड़का भारत का नाम रोशन करता है, तो अच्छा लगता है. आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा और आप लोगों का दिल जीतते रहे.'
ये भी पढ़ें: कानूनी पचड़े में फंसे Diljit Dosanjh, इस वजह से आफत बना लुधियाना कॉन्सर्ट, जानें पूरा मामला
इस पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'दो दिलजीत....नरेंद्र मोदी जी और दिलजीत दोसांझ दोनो ही दिलजीत हैं', एक और यूजर ने लिखा 'दो लोग जो अपने काम से प्यार करते हैं और कृतज्ञ जीवन जीते हैं!'
ये भी पढ़ें: Diljit Dosanjh ने पूर्व PM Manmohan Singh को डेडिकेट किया गुवाहाटी कॉन्सर्ट, सम्मान में कही ये बात
खत्म हुआ Dil Luminati Tour
31 दिसंबर यानी साल के आखिरी दिन लुधियाना में दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाती इंडिया टूर का आखिरी शो था. उनका ये तीन महीने का कॉन्सर्ट खत्म हो गया है पर ये काफी चर्चा में रहा. शो के टिकट मिनटों में बिक जाने से लेकर कई कानूनी नोटिस मिलने तक हर शहर में उनके कॉन्सर्ट ने खूब सुर्खियां बटोरी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
PM मोदी ने जमकर की Diljit Dosanjh की तारीफ, मुलाकात का वीडियो वायरल