पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) अपने गानों के जरिए लाखों करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. पिछले महीने उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई थी जिसने सिंगर और उनके फैंस को परेशान कर दिया था. सितंबर में उनके कनाडा स्थित Vancouver विक्टोरिया आईसलेंड में मौजूद घर के बाहर फायरिंग हुई थी जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस हमले के बाद पुलिस जांच में जुटी थी वहीं अब कनाडाई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे के भारत भाग जाने की आशंका है.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर की मानें तो कनाडाई पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि 30 अक्टूबर, 2024 को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और बाद में उस पर एक घर में लापरवाही से बंदूक चलाने और सितंबर में कॉलवुड के रेवेनवुड रोड के 3300 ब्लॉक में दो वाहनों में आग लगाने के संबंध में आरोप लगाया गया है. यह अपराध सितंबर 2024 को हुआ था. अभिजीत नाम के शख्स को हिरासत में लिया गया है, जबकि एक अन्य संदिग्ध विक्रम शर्मा अभी भी फरार है.
फिलहाल पुलिस ने दूसरे संदिग्ध के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है जिसके भारत भागने की आशंका है. विक्रम शर्मा की उम्र 23 साल बताई जा रही है जो विन्निपेग में रहता था.
ये भी पढ़ें: AP Dhillon ने स्टेज पर तोड़ डाला अपना गिटार, वीडियो देख भड़के लोग, बोले 'Diljit Dosanjh से सीखो'
Lawrence Bishnoi gang ने ली थी जिम्मेदारी
एपी ढिल्लों ने इस घटना के बाद बताया था कि वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं. हमले के बाद एक वायरल पोस्ट के जरिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी. यह फायरिंग एपी ढिल्लों के सलमान खान संग मुलाकात के बाद हुई है.
एक फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा गया'राम राम जी सारे भाईयों को. 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर हमने फायरिंग की है, जिसमें एक विक्टोरिया आइलैंड और Woodbridge Toronto है. इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेश बिश्नोई ग्रूप) लेता हूं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
AP Dhillon के घर फायरिंग करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी जिम्मेदारी