प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. पीसी फिलहाल अमेरिकी एक्शन-कॉमेडी हेड्स ऑफ स्टेट (Priyanka Chopra Head of States) और जॉन सीना के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर चर्चा में हैंं. वहीं भारत में फैंस उनकी बॉलीवुड में वापसी का इंंतजार कर रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कहा है कि जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि 6 साल के बाद वो अपने हिंदी फिल्मों में लौटने के लिए तैयार हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में खुलासा किया कि वो एक नए हिंदी प्रोजेक्ट पर काम करने के करीब हैं. प्रियंका ने एचटी सिटी से बातचीत के दौरान कहा 'मजाक नहीं कर रही, मैं यहां कई फिल्म निर्माताओं से मिलती हूं, स्क्रिप्ट पढ़ती हूं. मैं सक्रिय रूप से कुछ ऐसा ढूंढ रही हूं जो मैं हिंदी में करना चाहती हूं. यह साल मेरे लिए वाकई बिजी रहा लेकिन मेरे पास कुछ है, मैं इसे यहीं छोड़ती हूं.'
जब इंटरव्यू में उनसे फरहान अख्तर निर्देशित जी ले जरा का जिक्र किया गया तो इसपर पीसी ने कहा 'आपको इसके बारे में एक्सेल (एंटरटेनमेंट, फरहान अख्तर का प्रोडक्शन हाउस) से बात करनी होगी.'
ये भी पढ़ें: जिस फिल्म में खतरनाक 'विलेन' बन Priyanka Chopra ने लूटी थी महफिल, अब उसी का सीक्वल ला रहे सुभाष घई
बता दें कि फिल्म जी ले जरा की 2021 में अनाउंस की गई थी. इसमें पीसी के अलावा आलिया भट्ट और कटरीना कैफ नजर आने वाली हैं. फिल्म को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि शेड्यूल और डेट्स के कारण प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ ने फिल्म छोड़ दी है और इस कारण यह प्रोजेक्ट बंद कर दिया जाएगा. वहीं, अब आलिया भट्ट ने फिल्म को लेकर चल रही अफवाहों और नेगेटिव चर्चाओं को लेकर रिएक्ट किया है और इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है.
ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra को पहली बार देखते ही दिल हार बैठे थे Nick Jonas, शादी के 6 साल बाद सामने आया स्पेशल Video
वहीं फिल्म की को राइटर जोया अख्तर ने इंडियन एक्सप्रेस के एक्सप्रेसो शो के दौरान पुष्टि की थी कि फिल्म पर काम चल रहा है और देरी की वजह शेड्यूल है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
2025 में कमबैक को तैयार हैं Priyanka Chopra? देसी गर्ल ने Jee Le Zara को लेकर भी दे डाली हिंट