डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेटक पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर हाल ही में कुछ लोगों ने हमला किया था. ये मामला काफी लाइमलाइट में रहा. उनपर हमला करने वालों में से एक थी जानी-मानी इंफ्लूएंसर सपना गिल (Sapna Gill) जिन्हें इस मामले में गिरफ्तार कर चार दिन की पुलिस हिरासत में सौंप दिया गया था. हालांकि सपना को अब राहत मिल गई है. मुंबई की एक अदालत ने पृथ्वी शॉ से कथित तौर पर मारपीट करने और उनकी कार पर बेसबॉल के बल्ले से हमला करने के मामले में सपना गिल और तीन अन्य आरोपियों को सोमवार को जमानत दे दी है.
अंधेरी कोर्ट के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने दलीलें सुनने के बाद, पिछले हफ्ते गिरफ्तार की गईं सपना गिल सहित सभी आरोपियों को जमानत दे दी. सपना गिल को 10,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है. इस मामले में पुलिस ने पहले आठ नामजद आरोपियों को रिमांड पर लिया था. इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. इसके बाद सपना गिल ने जमानत याचिका दायर की थी.
बता दें कि सपना गिल पर अपने साथियों के साथ मिलकर मंगलवार-बुधवार की रात को भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के साथ हाथापाई करने का आरोप लगा. यह हाथापाई मुंबई के होटल सांताक्रूज में पृथ्वी शॉ के गिल व उसके दोस्तों के साथ सेल्फी क्लिक करने से इंकार पर (Prithvi Shaw Selfie Row) हुई थी. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था.
ये भी पढ़ें: कौन है Sapna Gill जिसने किया Prithvi Shaw पर हमला? जानें क्यों सेल्फी लेने के चक्कर में हुआ इतना बड़ा कांड
इस मामले में पृथ्वी शॉ के दोस्त की तरफ से सपना गिल, शोभित ठाकुर और 6 अन्य लोगों के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई थी. इसमें पृथ्वी शॉ से हाथापाई करने, उनकी कार पर बेसबॉल बैट से हमला करने और 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया था. इसके बाद सपना गिल को गिरफ्तार कर लिया गया था. 20 फरवरी तक पुलिस हिरासत में रहने के बाद उन्हें जमानत मिल गई है.
ये भी पढ़ें: Prithvi Shaw पर हमला करने वाली Sapna Gill निरहुआ संग कर चुकी हैं धमाका, जानें भोजपुरी कनेक्शन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Prithvi Shaw से झगड़े के मामले में Sapna Gill को मिली बड़ी राहत, अब उठाया बड़ा कदम