डीएनए हिंदी: आईपीएल (IPL) फीवर इन दिनों जोरों पर है. वहीं, इस बीच DC क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को पास्ट का एक मामला डराने आ गया है. उनसे जुड़ा एक पुराने विवाद में हाल ही में नया मोड़ आया है और वो इसकी वजह से कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं. ये मामला उनके उस वायरल वीडियो से जुड़ा है, जिसमें इन्फ्लूएंसर सपना गिल (Sapna Gill) का नाम आया था. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सपना गिल न पृथ्वी के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है, जिसमें क्रिकेटर के दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त के खिलाफ सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर सपना गिल ने आईपीसी की धारा 354, 509, 324 के तहत FIR दर्ज करवाई, जिसके बाद अब अंधेरी मजिस्ट्रेट 66 कोर्ट के सामने पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कर हुई है. सपना ने 'बैट से मारने' और 'छेड़छाड़' जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपना ने सरकारी अस्पताल से लिया गया मेडिकल सर्टिफिकेट भी जमा कराया है, जिसमें यौन शोषण की भी बात सामने आए है. इस मामले की सुनवाई 17 अप्रैल को की जाएगी.
ये भी पढ़ें- जेल से बाहर आने के बाद सपना गिल ने बयां किया अपना हाल-ए-दिल, बोलीं 'फर्क नहीं पड़ता लोग क्या सोचते हैं'
बता दें कि कुछ समय पहले पृथ्वी शॉ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें मुंबई की सड़कों पर पृथ्वी शॉ का झगड़ा दिखाई दिया था. इस वीडियो पर जमकर विवाद हुआ था. बताया गया था कि पूरा विवाद सेल्फी को लेकर हुआ था, जब पृथ्वी ने सपना के दोस्तों के संग सेल्फी लेने से इनकार कर दिया तो दोनों पक्षों में झड़प हो गई. सपना ने उस दौरान भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. हालांकि, सपना इस केस में अरेस्ट भी हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- Prithvi Shaw से झगड़े के मामले में Sapna Gill को मिली बड़ी राहत, अब उठाया बड़ा कदम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL 2023 के बीच Prithvi Shaw पर टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़, Sapna Gill मामले में आया नया मोड़