म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती (Pritam Chakraborty) को लेकर बड़ी और चौंकानी वाली खबर सामने आ रही है. हाल ही में उनके स्टूडियो (Pritam Chakraborty studio) ऑफिस बॉय ने बड़ा कांड कर दिया है. गोरेगांव पश्चिम में मौजूद उनके स्टूडियो से 40 लाख रुपये चुरा लिए हैं और फिर फरार हो गया है. घटना 4 फरवरी की बताई जा रही है. पुलिस उस फरार आरोपी की तलाश कर रही है. इस खबर के सामने से सभी हैरान हैं.
मीडियारिपोर्ट्स की मानें तो प्रीतम चक्रवर्ती के स्टूडियो में काम करने वाले एक ऑफिस बॉय ने कथित तौर पर 40 लाख रुपये से भरा बैग चुरा लिया और वहां से भाग गया. मलाड पुलिस ने 5 फरवरी को भारतीय न्याय संहिता की धारा 306 (मालिक के कब्जे वाली संपत्ति की नौकर द्वारा चोरी) के तहत ऑफिस बॉय आशीष सयाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
फ्री प्रेस जर्नल की मानें तो एफआईआर में था कि प्रीतम चक्रवर्ती का 'यूनिमस रिकॉर्ड प्राइवेट लिमिटेड' स्टूडियो गोरेगांव पश्चिम के गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड पर रुस्तमजी ओजोन बिल्डिंग में स्थित है. 4 फरवरी को दोपहर 2 बजे एक व्यक्ति स्टूडियो में पहुंचा और काम से संबंधित निर्माता मधु मंटेना की ओर से 40 लाख रुपये से भरा बैग दे गया. प्रीतम के मैनेजर विनीत छेड़ा ने अन्य स्टाफ सदस्यों आशीष सयाल, अहमद खान और कमल दिशा की मौजूदगी में बैग को दराज में रख दिया.
ये भी पढ़ें: 'शादी, तलाक, मौत...', Saif Ali Khan पर हमले के बाद Kareena Kapoor ने शेयर किया ऐसा पोस्ट, हैरान हुए फैंस
इसके बाद उसी रात लगभग 10:30 बजे, विनीत को पता चला कि पैसों से भरा बैग गायब है. उन्होंने स्टाफ के सदस्य अहमद खान से इस बारे में पूछा और पाया कि आशीष सयाल ने दराज से बैग लिया था. इसके बाद आशीष से कनेक्ट करने की कोशिश की गई पर उसका फोन लगातार बंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें: Sonu Sood ने फ्रॉड केस में जारी अरेस्ट वारंट पर तोड़ी चुप्पी, दुखी हो कही ये बात
प्रीतम की ओर से मैनेजर ने आशीष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. चोरी हुए बैग में कथित तौर पर 500 रुपये के 8,000 नोट थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pritam Chakraborty
म्यूजिक डायरेक्टर Pritam Chakraborty के स्टूडियो में हुई चोरी, 40 लाख रुपये लेकर फरार हुआ ऑफिस बॉय