डीएनए हिंदी: टीवी एक्ट्रेस और मॉडल पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) अपनी फिल्मों या एक्टिंग करियर से ज्यादा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रही हैं. पायल ने मॉडलिंग में काफी नाम कमाया. वो कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने फेमस रिएलिटी शोज बिग बॉस (Bigg Boss) और लॉक अप (Lock Upp) में भी हिस्सा लिया था. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने रेसलर संग्राम सिंह (Sangram Singh) से शादी कर ली है. आज एक्ट्रेस अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर जानते हैं पायल के बारे में कुछ खास बातें.
9 नवंबर 1984 को हैदराबाद में जन्मीं पायल रोहतगी कई ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा ले चुकी हैं. खूबसूरत एक्ट्रेस होने के साथ ही पायल एक गुजरात बोर्ड टाॅपर और एक कंप्यूटर इंजीनियर हैं. एक समय थे जब उन्हें सुपर मॉडल का खिताब भी मिला था. हालांकि एक्ट्रेस का विवादों से भी काफी गहरा नाता रहा है. वो अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहती थीं. यही नहीं उनको कुछ दिन जेल में भी रहना पड़ा था.
मिल चुका है सुपर मॉडल का खिलाब
फेमिना मिस इंडिया का फाइनलिस्ट भी रह चुकी है. इस पेजेंट में प्रियंका चोपड़ा और दीया मिर्जा जैसे एक्ट्रेसेस ने हिस्सा लिया था. इसके अलावा पायल ने मिस टूरिज्म वर्ल्ड में भी हिस्सा लिया था और जहां उन्हें सुपर मॉडल के खिताब से नवाजा गया था.
2002 में शुरू हुआ था फिल्मी सफर
साल 2002 में पायल ने हैरी बावेजा की फिल्म 'ये क्या हो रहा है' से एक्टिंग में डेब्यू किया था. इसके अलावा वो अब्बास मस्तान की फिल्म 36 चाइना टाउन में नजर आई थीं जिसमें शाहिद कपूर, करीना कपूर, परेश रावल, और अक्षय खन्ना जैसे बड़े स्टार्स थे. हालांकि वो ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आई हैं.
पायल और संग्राम की लव स्टोरी
पायल 2011 से भारतीय पहलवान संग्राम सिंह के साथ रिश्ते में हैं, जिनसे उनकी मुलाकात रियलिटी शो इंडिया के सेट पर हुई थी. 27 फरवरी 2014 को, उन्होंने अहमदाबाद में संग्राम सिंह से सगाई की और इसी साल दोनों ने शादी कर ली. अप्रैल 2015 में, पायल और संग्राम स्टार प्लस पर डांस रियलिटी शो नच बलिए 7 में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: Payal Rohatgi-Sangram Singh ने शादी से पहले 800 साल पुराने मंदिर में टेका मत्था | PICS
विवादों से रहा गहरा नाता
पायल का नाम विवादों में अक्सर बना ही रहता है. एक्ट्रेस पर आरोप था कि उन्होंने अपने सोसायटी के चेयरमैन को जान से मारने की धमकी दी है और उन्हें अपशब्द भी कहे थे, जिसे लेकर वो जेल में भी रही थीं.
साल 2019 में पायल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने मोतीलाल नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस मामले में एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था.
पायल रोहतगी ने सती प्रथा और राजा राममोहन राय को लेकर विवादित ट्वीट किया था. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा था कि राजा राममोहन राय अंग्रेजों के चमचे थे. इसके साल 2018 में आई केरल बाढ़ को लेकर भी उन्होंने विवादित बयान दिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Payal Rohatgi: सुपर मॉडल रह चुकी हैं पायल, फिल्मों से दूर पर विवादों से रहा गहरा नाता