डीएनए हिंदीः शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) के गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. अब इस मामले में बीजेपी नेता राम कदम भी कूद गए हैं. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के जरिए हिंदू भावनाओं को भड़काने की मांग की गई है. इस फिल्म को किसी भी हाल में महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. राम कदम ने कहा कि हिंदुत्व की भावनाओं को भड़काने वाली इस फिल्म पर निर्माता को सामने आकर बयान देना चाहिए. उन्होंने इसका जेएनयू कनेक्शन भी निकाला है.
राम कदम ने ट्वीट कर कहा कि इस फिल्म के जरिए JNUधारी विचारधारा ने जनेऊधारी विचारधारा को आहत करने का दुस्साहस किया है. राम कदम ने ट्वीट किया, 'पठान फिल्म का देश के कई साधुसंत और महात्माओं सहित सोशल मीडिया पर भी कई हिंदू संगठन तथा करोड़ों लोग विरोध कर रहे हैं. महाराष्ट्र में वर्तमान में हिंदुत्व विचारधारा वाली सरकार है. बेहतर होगा फिल्म निर्माता सामनेसाधुसंतों द्वारा जो आपत्तियां जताई जा रही हैं, उस पर अपना रुख साफ करें. उन्होंने कहा कि यह निश्चित है कि महाराष्ट्र की भूमि पर हिंदुत्व का अपमान करने वाली कोई भी फिल्म हो या सीरियल हो, वह चल नहीं पायेगी. उन्होंने कहा कि क्या यह JNUधारी विचारधारा द्वारा ज़नेउ धारी विचारधारा को जानबूझकर आहत करनेका दुस्साहस है?'
क्या है विवाद का कारण?
बता दें कि इस फिल्म को लेकर विवाद की पूरी वजह दीपिका पादुकोण का ग्लैमरस और बोल्ड लुक है, जोकि उन्होंने भगवा रंग की बिकनी पहनकर दिए हैं. इस गाने में उनके कपड़ों का रंग ही विवाद का कारण बना हुआ है. विश्व हिंदू परिषद ने भी इसे लेकर कहा था कि क्या भगवा लंगोट पहनकर इस्लामिक जिहादियों को कठपुतली बनते हुए दिखाना बोल्ड सीन है? बॉलीवुड को बदनाम कर उसको कलंकित करने वाले इन भाईजान और टुकड़े-टुकड़े गैंग को हिंदू समाज अब और नहीं झेल पाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शाहरुख की पठान फिल्म का BJP नेता ने निकाला JNU कनेक्शन, बोले- महाराष्ट्र में नहीं होने देंगे रिलीज