डीएनए हिंदी: पाकिस्तन के फेमस सिंगर अली सेठी (Ali Sethi) किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं. उनके गाने पसूरी को दुनियाभर में काफी पसंद किया गया था. सिंगर इन दिनों अपने किसी गाने को लेकर नहीं बल्कि गुपचुप शादी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. रिपोट्स में कहा गया है कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड सलमान तूर (Salman Toor) से शादी (Ali Sethi gay marriage) कर ली है. इसके बाद काफी बवाल मच गया और वो पाकिस्तानी कट्टरपंथियों और ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. इस मामले पर अब अली ने चुप्पी तोड़ी है. 

हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी खबर सामने आई थी कि पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी ने अपने दोस्त सलमान तूर जो कि पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी पेंटर हैं, से शादी कर ली है. खबरें थी कि दोनों ने न्यूयॉर्क में शादी की है. शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सेठी ने अफवाहों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया कि उन्होंने शादी नहीं की है. उन्होंने अपने नए सॉन्ग का लिंक शेयर करते हुए लिखा 'मैं शादीशुदा नहीं हूं. मुझे नहीं पता कि अफवाह किसने उड़ाई लेकिन शायद उन्हें मेरी नई रिलीज पनिया को बाजार में लाने में मदद करनी चाहिए.'

अली

ये भी पढ़ें: जब Ali Sethi के Pasoori ने मचा दिया था तहलका, BTS को भी दे चुका है मात, बन चुका है हिंदी से लेकर भोजपुरी वर्जन

खबरों की मानें तो अली सेठी और सलमान तूर पिछले छह साल से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में हैं. कथित तौर पर दोनों लाहौर के एचिसन कॉलेज में एक आर्ट क्लास के दौरान एक-दूसरे से मिले थे. पिछले साल द न्यू यॉर्कर के साथ अपने इंटरव्यू में, सलमान ने अली के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी और कहा था 'मुझे पता था कि मुझे वो शख्स मिल गया है जिसके साथ मैं हमेशा के लिए रहना चाहता था.'

ये भी पढ़ें: Kartik Aryan और Kiara Advani ने बना डाला पाकिस्तानी गाने Pasoori का रिमिक्स, देखें नए Song को मिला कैसा रिएक्शन

दोनों की शादी की खबरों को लेकर बवाल इसलिए भी मचा था क्योंकि जो पाकिस्तान में इस्लामी मान्यताएं हैं उनके मुताबिक सेम सेक्स मैरिज या अफेयर रखान जुर्म है. पड़ोसी मुल्क में तो आज भी समलैंगिकता को मंजूरी नहीं है और इसे एक बड़ा अपराध माना जाता है. अब ऐसे में अली सेठी की शादी की खबरों पर बवाल मचाना तो तय था. फिलहाल सिंगर के इस रिस्पॉन्स ने लोगों को शांत कर दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pasoori singer ali sethi breaks silence rumored marriage salman toor pakistani singer revealed truth instagram
Short Title
पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी ने शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistani Singer Ali Sethi
Caption

Pakistani Singer Ali Sethi

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी ने शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, अफवाह उड़ाने वालों की कर दी तारीफ?

Word Count
431