Panchayat Season 4 OTT Release Date: अमेजन प्राइम वीडियो (Panchayat Amazon Prime Videos) की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक पंचायत के अब तक 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं. हर सीजन ने लोगों को खूब एंटरटेन किया और इसके हर एक किरदार को जनता का प्यार भी मिला. यही नहीं पंचायत पर तमाम मीम भी बन चुके हैं. 2024 में इसका तीसरा सीजन रिलीज किया था जिसने ओटीटी पर धूम मचा दी थी. वहीं फैंस को अब अगले सीजन का इंतजार था. अब मेकर्स ने पंचायत 4 (Panchayat Season 4) की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है.
साल 2020 में पंचायत का पहला सीजन आया था और इसने आते ही धूम मचा दी थी. अब मेकर्स ने चौथ सीजन का भी ऐलान कर दिया है. अमेजन प्राइम वीडियो के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसके कैप्शन में लिखा 'मीटिंग मीटिंग कब होगी? अंत तक देखें.' वीडियो में सीरीज में सचिव जी का रोल निभा रहे एक्टर जीतेंद्र कुमार नजर आए. इसके साथ ही गोवी बहू से लेकर तमाम सोशल मीडिया सेंसेशन भी नजर आए.
ये भी पढ़ें: Panchayat 4 में क्या होगा खास? यहां जानें सबकुछ
कब रिलीज होगी पंचायत
ये वेब सीरीज 2 जुलाई से स्ट्रीम होगी. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे. इससे पहले पंचायत सीजन 3, 28 मई, 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. यह हिन्दी के अलावा, तमिल, तेलुगु, मलयालम, और कन्नड़ में भी उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: Panchayat 4 का है इंतजार, तो पहले निपटा लें ये 10 साफ-सुथरी वेब सीरीज
हर एक किरदार को लोगों ने किया पसंद
पंचायत में जितेंद्र कुमार ने अभिषेक त्रिपाठी नाम के शख्स का रोल निभाया जो फुलेरा गांव का सचिव होता है. नीना गुप्ता पंचायत फ्रेंचाइजी में मंजू देवी का रोल निभा रहीं, वहीं रघुबीर यादव ने मंजू देवी के पति का रोल किया है. इसके अलावा शो में फैसल मलिक, चंदन रॉय सहित कई कलाकार हैं. शो में भूषण उर्फ बनराकस का किरदार निभाने वाले दुर्गेश कुमार ने भी काफी चर्चा बटोरी थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Panchayat Season 4 Release
Panchayat Season 4 Release: बस थोड़ा सा और इंतजार...फिर इस OTT पर देख पाएंगे पंचायत 4, रिलीज हुई डेट