डीएनए हिंदी: पाकिस्तान की मशहूर टिकटॉकर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हरीम शाह (Hareem Shah) आए दिए अपने टिकटॉक वीडियोज को लेकर सुर्खियों में बनीं रहती हैं. हालांकि, इस बार हरीम किसी और वजह के चलते ही चर्चाओं में आ गई हैं. इंटरनेट पर हरीम शाह का एक कथित एमएमएम (Pakistani Tiktoker Hareem Shah MMS) लीक हो गया है. इस बात की जानकारी खुद टिकटॉकर ने ही फैंस को दी है.
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले को लेकर हरीम ने मोरक्को के एक निजी टीवी चैनल से बातचीत की है. इस दौरान टिकटॉकर ने खुलासा करते हुए बताया, 'सोशल मीडिया पर मेरे कुछ पर्सनल वीडियो वायरल हो रहे हैं.' हरीम ने यह भी कहा कि इन वीडियोज को वायरल करने वाले और कोई नहीं, बल्कि उनके खुद के दोस्त हैं. हरीम ने इसके पीछे अपने दोस्त सैंडल खट्टक और आयशा नाज का हाथ बताया.
यह भी पढ़ें- MMS लीक होने के बाद वायरल हुईं डांसर Gautami Patil, एक महीने की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश
एक पाकिस्तानी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, हरीम शाह ने कहा, 'मैंने खुद ही कुछ सालों पहले उन वीडियोज को बनाया था लेकिन मेरे दोस्तों, सैंडल खट्टक और आयशा नाज ने मेरे फोन से उन वीडियोज को चुरा लिया और अब वो इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. हालांकि, ऐसा करने के लिए मैंने इन दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया है.'
बता दें कि हरीम का नाम पाकिस्तान के टॉप सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की लिस्ट में आता है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 296K से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. इसके अलावा उनके टिकटॉक वीडियोज भी खूब वायरल होते हैं. टिकटॉक पर हरीम शाह के 1 लाख 86 हजार फॉलोअर्स मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- मशहूर डांसर का MMS हुआ लीक, इवेंट में बदल रही थीं कपड़े, शख्स ने छुपकर बनाया वीडियो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Hareem Shah: पाकिस्तान की मशहूर टिकटॉकर हरीम शाह का MMS हुआ लीक, बोलीं 'दोस्तों ने फोन से चुराया'