डीएनए हिंदी: Oye Ayesha: पाकिस्तानी गर्ल आयशा (Pakistani Girl Ayesha) ने कुछ समय पहले एक डांस से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. आयशा के इस वायरल डांस वीडियो ने उन्हें रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बना दिया. आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक इस सॉन्ग 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' (Mera Dil ye pukare aaja) पर डांस करते और रील बनाते हुए दिखाई दिए. इसी बीच कुछ ऐसे भी वीडियो वायरल हो रहे हैं जो काफी क्यूट हैं. इस गाने पर छोटी बच्चियों (cute girls dance) के डांस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. ये वीडियो भी आयशा के वीडियो जैसे जमकर वायरल हो रही हैं.
सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से एक पाकिस्तानी लड़की का वीडियो वायरल हो रहा था. वीडियो में आयशा नाम की ये लड़की दिवंगत सिंगर लता मेंगेशकर (Lata Mangeshkar) के गाने पर डांस करती नजर आई. देखते ही देखते ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. ये वीडियो तबसे ट्रेंड बना हुआ है. कई सेलेब्स और इंटरनेट यूजर्स इसपर रील बना चुके हैं पर इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा है कुछ बच्चियों के क्यूट वीडियो की. इस वीडियो में इन क्यूट सी लड़कियों के डांस ने सभी का दिल जीत लिया है.
लोग जमकर ये वीडियो शेयर कर रहे हैं. वीडियो में बच्चियों का कॉन्फिडेंस और उनका बेफिक्र डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें: Oye Ayesha: 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' गर्ल बेच रहीं अपना 'ग्रीन कुर्ता', कीमत जान लोग बोले- इसे ब्लॉक करो
कौन हैं आयशा
पाकिस्तान की रहने वाली आयशा बीते दिनों अपनी किसी दोस्त की शादी में गई थीं. यहां उन्होंने लता मेंगेशकर के गाने 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' पर एक डांस परफॉर्म किया. इस डांस का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और फिर वो जमकर वायरल होने लगा. अपने डांस के चलते आयशा को पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी काफी पहचान मिली थी.
ये भी पढ़ें: Oye Ayesha Dance Video की 'कॉपी' करने पर ट्रोल हुईं Anjali Arora, लोग बोले-पूरा ट्रेंड खराब कर दिया
वीडियो में पहने कुर्ते को बेचना चाहती हैं आयशा
जिस ग्रीन कुर्ते में आयशा का डांस वीडियो वायरल हुआ था वो अब उसकी निलामी करने जा रही हैं. आयशा ने इस की कीमत 3 लाख रुपये रखी है. बस इसके बाद वो काफी ट्रोल होने लगीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Oye Ayesha: 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' पर देखें इन क्यूट बच्चियों का डांस, देख नहीं हटेगी नजरें