डीएनए हिंदी: पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस (Pakistani Actress) और मॉडल सईदा इम्तियाज (Saeeda Imtiaz) को लेकर हाल ही में चौंकाने वाली खबरें आ रही हैं. सईदा की अचानक मौत (Saeeda Imtiaz Passed Away) हो गई है. सईदा की मौत की खबर उनके ही इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी पोस्ट करके दी गई है. बताया जा रहा है कि सईदा को शव उनके घर के एक कमरे में पाया गया है. वहीं, इस दुखद खबर के सामने आने के बाद हर कोई सदमे में है और संदिग्ध हालातों में हुई इस मौत के पीछे को लेकर कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं.
एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी टीम की ओर से जो स्टोरी पोस्ट की गई है उसमें लिखा है कि 'हम बेहद दुख के साथ यह बता रहे हैं कि सईदा इम्तियाज अब इस दुनिया में रहीं. आज सुबह अपने कमरे में वह मृत पाई गई हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले- एडमिन'. इस स्टोरी के पहल एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था- 'मैंने किसी ऐसे को नहीं खोया है, जिसकी मुझे जरूरत थी. मेरे अपने आज भी मेरे साथ है'. इस पोस्ट को देखकर लोग अपने सवालों का जवाब ढूंढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Javed Akhtar पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने निकाला गुस्सा, बोलीं 'जाहिल लोग, सो कॉल्ड नीच'
बता दें कि साईदा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती थीं. ऐसे में उनकी इंस्टा स्टोरी कई तरह के सवाल खड़े कर रही है. यूएई में जन्मीं सईदा 'कप्तान', 'कुल्फी', 'वजूद' और 'रास्ता' जैसी फिल्मों में काम किया है. उनकी एक फिल्म 'थोड़ी सेटिंग थोड़ा प्यार' रिलीज होने वाली थी. इसके अलावा ये एक्ट्रेस तब सुर्खियों में रही थीं, जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर बिकिनी फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर पर उन्हें ट्रोलिंग और क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें- Pakistani Actress की छोटी ड्रेस पर लोगों ने डाली धर्म की नसीहतें, Photos देख ट्रोल्स बोले 'शर्म करो'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मशहूर एक्ट्रेस की संदिग्ध हालत में मौत, कमरे में मिली लाश, आखिरी पोस्ट पर उठ रहे सवाल