डीएनए हिंदी: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अक्सर अपनी बेतुकी हरकत और नकारात्मक गतिविधियों के चलते सुर्खियों में बना रहता है. हालांकि, इस बार देश एक अलग मुद्दे को लेकर चर्चा में है. हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी फिल्म 'जॉयलैंड' (Joyland) की. मुल्क में इस फिल्म को लेकर काफी विवाद छिड़ा हुआ है. आपको बता दें कि ये फिल्म पाकिस्तान की तरफ से ऑस्कर (Academy Awards) की ऑफिशियल एंट्री थी. हालांकि, अब इसे खुद पाकिस्तान में ही बैन कर दिया गया है. 'जॉयलैंड' 18 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज होने वाली थी लेकिन पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस पर बैन लगा दिया.

क्या है पूरा मामला?
बीते 4 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला. इसके अलावा जॉयलैंड पाकिस्तान की ओर से ऑस्कर में भेजी जाने वाली पहली फिल्म बनी. फिल्म को कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) सहित कई दूसरे विदेशी फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है. जॉयलैंड को क्रिटिकली सराहा गया और इसने विदेशों में कई अवॉर्ड्स भी बटोरे. 17 अगस्त को सेंसर बोर्ड ने फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर सर्टिफिकेट दिया था लेकिन फिर अचानक रिलीज होने से पहले ही फिल्म को पाकिस्तान ने बैन कर दिया. 

यह भी पढ़ें- Sambhavna Seth हुईं ठगी का शिकार? जानें कैसे लाखों का चूना लगा गया ये शख्स

क्यों लगा बैन?
दरअसल, पड़ोसी देश में 'जॉयलैंड' के बोल्ड कंटेट को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था जिसके बाद मंत्रालय ने इसे बैन करने का फैसला लिया. मामले को लेकर एक नोटिस जारी करते हुए कहा गया, 'लिखित शिकायतें मिली थीं कि फिल्म में अत्यधिक आपत्तिजनक चीजें हैं जो हमारे समाज के मूल्यों और मानकों के अनुरूप नहीं है.'

इधर, इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस से लेकर फिल्म के एक्टर्स तक, हर कोई हैरान हैं. इसके अलावा फिल्म की एक्ट्रेस सारवत गिलानी (Sarwat Gilani) ने इस फैसले की आलोचना करते हुए जमकर भड़ास भी निकाली है. मामले को लेकर एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा, '6 साल में 200 पाकिस्तानियों ने एक फिल्म बनाई जिसे टोरंटो से लेकर काहिरा और कान्स में स्टैंडिंग ओवेशन मिला. अब उसे अपने ही देश में रोका जा रहा है, ये शर्मनाक है... देश के इस गर्व के पल को मत छीनिए.'  

यह भी पढ़ें- Akshay Kumar ने पब्लिक प्लेस में की थी ऐसी अश्लील हरकत, Twinkle Khanna को गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pakistan bans the film Joyland its official Oscar entry due to bold Scenes
Short Title
Joyland Ban: पाकिस्तान ने खुद ही बैन कर दी अपनी Oscar एंट्री वाली फिल्म
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Joyland
Date updated
Date published
Home Title

Joyland Ban: पाकिस्तान ने खुद ही बैन कर दी अपनी Oscar एंट्री वाली फिल्म, वजह जान रह जाएंगे हैरान