डीएनए हिंदी: पाकिस्तानी ड्रामा इंडस्ट्री के डैशिंग और डिमांडिंग एक्टर फिरोज खान (Feroze Khan) के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं. एक्टर फिलहाल अपनी प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में खबर आई थी कि फिरोज खान और उनकी पत्नी अलीजेह के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. वहीं, अब एक्टर की बीवी ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके बाद से ही फिरोज खान को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. 

दरअसल, फिरोज खान से अलग होने के बाद एक्टर की पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की. अपनी इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'हमारी 4 साल की शादी मुश्किलों भरी रही. फिजिकल और साइकोलॉजिकल वॉयलेंस के साथ मुझे बेफाई तो मिली ही, इसके अलावा पति के हाथों लगातार बेइज्जत भी होना पड़ा लेकिन अब नहीं. मुझे समझ आ गया है कि मैं अपनी पूरी जिंदगी इस तरह डर-डरकर नहीं जी सकती हूं.'

यह भी पढ़ें- Bigg Boss में Pornography Case की सच्चाई बताएंगे राज कुंद्रा? मेकर्स के सामने रखी ये डिमांड  

अलीजेह ने आगे लिखा, 'इस फैसले को लेने का एक बड़ा कारण मेरे बच्चों की खुशी और उनकी अच्छी सेहत भी है. मुझे डर है कि ऐसे निगेटिव माहौल में रहकर मेरे बच्चों की मेंटल डेवलपमेंट और लाइफ पर खराब असर पड़ेगा. मैं नहीं चाहती कि वो एक टॉक्सिक, अनहेल्दी और हिंसक घर में रहकर बड़े हों. मैं तो उन्हें सिखाना चाहती हूं कि कोई भी जख्म इतना गहरा नहीं होता जिसे ठीक ना किया जा सके और कोई भी दाग इतना शर्मनाक नहीं होता जिसे किसी की सुरक्षा की कीमत पर छिपाया जाए.'
 
अब अलीजेह की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसके साथ ही एक्टर को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है. यहां तक कि फिरोज खान के कई फैंस और को-स्टार्स उनके खिलाफ हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- Palak Tiwari ने तोड़ीं बोल्डनेस की हदें, Photos देखकर फैंस बोले-मार ही डालोगी  

वहीं, मामले में अपनी सफाई देते हुए एक्टर का कहना है कि उन्हें पाकिस्तान के कानून पर पूरा यकीन है. 
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pakistan actor Feroze Khan wife Syeda Aliza makes allegations of Physical violence cheating blackmail
Short Title
Domestic Violence: मारपीट..बेवफाई..पत्नी ने 4 सालों बाद खोली मशहूर एक्टर की पोल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Alizey sultan
Date updated
Date published
Home Title

Domestic Violence: मारपीट...बेवफाई... पत्नी ने 4 सालों बाद खोली मशहूर एक्टर की पोल