डीएनए हिंदी: भारतीय फिल्म Chhello Show को हाल ही में एंट्री मिली है. वहीं, इस ऐलान के बाद भारत की तरफ से ऑस्कर (Oscar) के लिए भेजी गई फिल्म 'छेल्लो शो' के मेकर्स ने दर्शकों को खास सरप्राइज दिया है. मेकर्स ने ऐलान किया है कि शुक्रवार को यह फिल्म कुछ शहरों में दिखाई जाएगी. दिलचस्प बात ये भी है कि इस फिल्म के लिए दर्शकों को सिर्फ 95 रुपये देने होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके मार्केटिंग का एक नया तरीका भी माना जा रहा है. इसे 95 थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा.
पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि आरआरआर (RRR) या कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) में से कोई फिल्म इस साल ऑस्कर में जगह बना सकती है. हालांकि, इन दोनों फिल्मों को दरकिनार करते हुए साल 2021 में आई गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' (Chhello Show) को ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री मिल गई है.
ये भी पढ़ें- Money Heist देख Bank मैनेजर ने लूटे 34 करोड़, चौंका देगी Web Series से प्रेरित भाई की हत्या की असली कहानी
इस फिल्म को अगले वर्ष मार्च में होने वाले 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में शामिल किया गया है. इस फिल्म के निर्देशक Pan Nalin ने बताया कि 'हम सभी हमारी फिल्म लास्ट शो को लेकर काफी उत्साहित हैं. हमें इसे देश भर के सिनेमाघरों में पेश करके बेहद खुशी हो रही है. 95वें ऑस्कर्स के मौके पर इस फिल्म को 95 थिएटर्स पर 95 रुपये के प्राइस पर दिखाया जाएगा'.
ये भी पढ़ें- Oscar 2023: 'Chhello Show भारतीय फिल्म नहीं', FWICE ने कहा- ऑस्कर्स के लिए गलत हुआ चुनाव
बता दें कि इस फिल्म की कहानी गुजरात के ग्रामीण क्षेत्र में सिनेमा को लेकर लोगों की उत्सुकता से जुड़ी है. फिल्म में बताया गया है कि जब गांव में रहने वाले बच्चों के पास मनोरंजन का कोई साधन नहीं था तब उनमें फिल्म को लेकर दिलचस्पी कैसे जागी? छेल्लो शो एक गुजराती शब्द है, जिसका मतलब होता है आखिरी शो (Last Film Show). फिल्म की कहानी एक 9 साल के बच्चे पर केंद्रित है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Oscar 2023: भारतीय फिल्म Chhello Show के मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान, 95 रुपये में देखने का मौका