डीएनए हिंदी: बंगाली सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत (Nusrat Jahan) जहां इन दिनों गलत कारणों की वजह से सुर्खियों में हैं. उनपर फ्लैट देने के नाम पर करोड़ों रुपये के फ्रॉड का आरोप लगा है. बीजेपी नेता शंकुदेव पांडा ने एक्ट्रेस के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय में शिकायत दर्ज कराई है. एक्ट्रेस पर आरोप है कि नुसरत जहां ने 2014 में फ्लैट देने के नाम पर 429 लोगों से करोड़ों रुपये लिए थे और उन्हें फ्लैट भी नहीं दिया.

दरअसल वरिष्ठ नागरिकों के एक ग्रुप ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि एक बिल्डर कंपनी, जिसके निदेशकों में से एक तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां थीं, ने वादा करके उनसे कई करोड़ रुपये ठगे हैं. इसपर भाजपा नेता शंकुदेब पांडा ने एक्ट्रेस के खिलाफ ईडी के पास शिकायत दर्ज कराई है. 

कंपनी का नाम सेवन हेन्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड है. पांडा ने आरोप लगाया है कि सेवन सेंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड नामक की इस कंपनी, जिसके निदेशकों में से एक नुसरत हैं, ने 400 से ज्यादा लोगों से लगभग 5.6 लाख रुपये लिए, उन्हें चार साल के भीतर उचित दरों पर आवासीय फ्लैट देने का वादा किया था लेकिन लगभग 9 साल बीत चुके हैं पर लोगों को अभी तक उनके फ्लैट नहीं मिले हैं.

ये भी पढ़ें: Nusrat Jahan: बंगाली बाला की बोल्ड अदाओं पर फिदा हुए फैंस, TMC सांसद की ग्लैमरस फोटोज वायरल

शिकायत में आगे कहा गया कि नुसरत और कंपनी के अन्य निदेशकों ने निवेशकों के पैसे का इस्तेमाल अपने फ्लैट बनाने के लिए किया है. 

बता दें कि नुसरत जहां उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र से 2019 में लोकसभा चुनाव जीती थीं. वो अक्सर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर विवादों में रहती हैं.

ये भी पढ़ें: Nusrat Jahan की इंस्टा रील देखकर हैरान रह गए लोग, लिप सर्जरी पर पूछने लगे सवाल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Nusrat Jahan involved Financial Fraud Group of senior citizens complain Enforcement Directorate on firm link
Short Title
टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने 400 लोगों के साथ की धोखाधड़ी?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 Nusrat Jahan
Caption

 Nusrat Jahan

Date updated
Date published
Home Title

टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने 400 लोगों के साथ की धोखाधड़ी? ईडी को मिली शिकायत