डीएनए हिंदी: पंजाबी रैपर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या से ना सिर्फ पंजाब बल्कि पूरे देश में हड़कंप मच गया था. इसकी गूंज अब विदेशों तक सुनाई दे रही है. महज 28 साल की उम्र में 29 मई को मूसेवाला के अपने ही जिले मानसा में कुछ हथियारबंद लोगों ने उन पर 30 गोलियां दाग दी थीं. इस घटना से जहां मनोरंजन जगत स्तब्ध था, वहीं राजनीतिक गलियारों में भी खूब बयानबाजी चल रही है. इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें हॉलीवुड स्टार्स भी मूसेवाला की मौत को लेकर भावुक नजर आ रहे हैं.
इस वायरल वीडियो में एक नाइजीरियन रैपर सिद्धू मूसेवाला को अपने लाइव शो में आखिरी श्रद्धांजलि दे रहा है. इस दौरान वह खुद भी रोने लगता है. आखिर में वह मूसेवाला के अंदाज में अपनी जांघ पर ताल ठोककर सिंगर को विदाई देता है.अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो ना सिर्फ वायरल हो रहा है बल्कि देखने वाले हर व्यक्ति को भी भावुक कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala की हत्या का बदला लेने का ऐलान, गैंग ने कहा- दो दिन में देंगे नतीजा
बता दें कि इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति नाइजीरियाई पॉप सिंगर बर्ना बॉय (Burna Boy) हैं. बर्ना बॉय ने अपनी यह लाइव परफॉर्मेंस मूसेवाला को समर्पित की है. बर्ना बॉय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में सिद्धू के लिए लिखा था,'मुझे लगता है कि हम स्वर्ग में अपना मिक्सटेप खत्म करेंगे. आपने मुझे तब प्रेरणा दी जब और कुछ नहीं कर रहा था.'
ये भी पढ़ें- World Environment Day 2022: क्यों मनाया जाता है विश्व पर्यावरण दिवस, क्या है इस बार की थीम?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sidhu MooseWala को याद करते हुए फूट-फूटकर रोया ये नाइजीरियन सिंगर, Video Viral