कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर अपनी कॉमेडी से लोगों को खुश करने आ गए हैं. इस बार वो टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लैटफॉर्म पर जलवा बिखेर रहे हैं. कपिल शर्म का नया शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show on Netflix) नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है जिसने अब नई उपलब्धि हासिल की है. ये ग्लोबल 10 नॉन इंग्लिश टीवी पर लगातार 4 हफ्ते तक रहने वाली पहली भारतीय सीरीज (Popular Indian Series on Netflix) बन गई है. इस मौके को कपिल शर्मा ने भी सेलिब्रेट किया है.
दरअसल द ग्रेट इंडियन कपिल शो लगातार 4 हफ्तों तक ग्लोबल टॉप 10 टीवी नॉन-इंग्लिश में ट्रेंड करने वाली पहली भारतीय सीरीज बन गई है. शो को फैंस से काफी प्यार मिल रहा है और पहले दिन से इसे अच्छी रेटिंग मिली थी. कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर कर इस गुड न्यूज को फैंस के साथ शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा 'नेटफ्लिक्स + ट्रेंडिंग ग्लोबली = पार्टी.' इस फोटो में कॉमेडियन अपने शो की टीम और इसके सितारों के साथ पार्टी करते नजर आए.
कपिल शर्मा के अलावा इस शो में कॉमेडियन-एक्टर सुनील ग्रोवर भी नजर आए हैं. खास बात ये रही कि वो सात साल के लंबे अंतराल के बाद कपिल के साथ फिर से जुड़े. उनके अलावा कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह भी शो में नजर आए.
ये भी पढ़ें: 'क्रैक', 'लापता लेडीज' और 'कस्टडी', इस बार OTT पर धमाल करेंगी ये सीरीज और फिल्में
ये शो 30 मार्च 2024 से केवल शनिवार को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहा है. इसके पहले एपिसोड में रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा नजर आए थे. इसके बाद शो में क्रिकेटर्स से लेकर कई और सेलेब्स शिरकत कर चुके हैं. वहीं कल यानी 27 अप्रैल वाले एपिसोड में आमिर खान नजर आने वाले हैं. शो का प्रोमो जबसे सामने आया है तबसे इसकी काफी चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें: Netflix पर देखें 2024 की टॉप 10 फिल्में, मिलेगा जबरदस्त क्राइम थ्रिलर और ड्रामा
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Netflix पर मौजूद इस इंडियन शो के सिर सजा ताज, एक महीने में ही दुनियाभर में दिखाया बड़ा कमाल