डीएनए हिंदी: नेटफ्लिक्स का फेमस डेटिंग रियलिटी शो 'इन रियल लव' (In Real Love) जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है. शो की कंटेंस्टेंट साक्षी गुप्ता (Sakshi Gupta) ने अपने साथ बदतमीजी होने का आरोप लगाया है. साक्षी का कहना है कि उनकी बिना मर्जी के उन्हें किस किया गया और ये सब उसने किया जिसपर वो शो में सबसे ज्यादा भरोसा करती थीं. इसे लेकर अब उनका गुस्सा फूट पड़ा है. 

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि साक्षी गुप्ता ने अपने कनेक्शन वीरेंद्र गुप्ता पर ये आरोप लगाया है. मामले को लेकर शो के चौथे एपिसोड में अपनी बात रखते हुए साक्षी ने कहा, 'वीरेंद्र ने खुद इस बारे में मुझे जानकारी दी है. उन्होंने मेरे साथ टाइम स्पेंड करते हुए बताया कि जब हम पूल पार्टी एंजॉय कर रहे थे, तब उन्होंने मेरे कंधे पर किस किया था. ये सुनकर मैं शॉक्ड रह गई थी.'

यह भी पढ़ें- Sukesh Chandrashekhar का फिर उमड़ा Jacqueline के लिए प्यार, बोला 'हमेशा साथ रहूंगा बेबी' 

साक्षी के मुताबिक, उन्हें इस बारे में कुछ याद नहीं है क्योंकि उस समय वो नशे में थीं. हालांकि, जब वीरेंद्र ने इस बारे में बताया तो उनका गुस्सा फूट पड़ा. इसी कड़ी में उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वीरेंद्र कभी-कभी चीजों को फोर्स करते हैं. वो उनके बॉयफ्रेंड नहीं हैं और बिना मर्जी के किसी के साथ इस तरह की हरकत करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है. 

इधर, अपने ऊपर लगे आरोपो पर वीरेंद्र गुप्ता ने भी सफाई दी है. वीरेंद्र का कहना है कि ये सब दोनों की मर्जी से हुआ था लेकिन अब उनपर झूठे इल्जाम लगाए जा रहे हैं. वीरेंद्र गुप्ता ने कहा, 'आप कितने भी नशे में क्यों न हों, इस तरह की बात को नहीं भूल सकते हैं. उनकी मर्जी से अलग जाकर कुछ नहीं हुआ. नशे में भी आपके हावभाव बहुत कुछ बयां करते हैं. मेरे लिए ये सब बोलकर मुझे गलत दिखाया जा रहा है.'

यह भी पढ़ें- Urfi Javed: पोर्न साइट पर अपलोड की गई थीं उर्फी जावेद की Photos, पिता ने फैला दी थी 50 लाख देने की झूठी बात

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Netflix show In Real Love Sakshi Gupta accuses fellow contestant Virendra of kissing her without consent
Short Title
In Real Love: रियालिटी शो में फीमेल कंटेंस्टेंट संग हुई बदतमीजी?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
साक्षी गुप्ता (Sakshi Gupta)
Date updated
Date published
Home Title

In Real Love: रियालिटी शो में फीमेल कंटेंस्टेंट संग हुई बदतमीजी? बिना मर्जी Kiss करने का लगाया आरोप