डीएनए हिंदी: साल खत्म होने के साथ ही अंबानी परिवार में एक बार फिर जश्न का माहौल बन गया है. बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हाल ही में नाना बनने के बाद अब एक बार फिर ससुर बनने जा रहे हैं. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) का रोका हो गया है. इस बीच अब कपल के रोका सेरेमनी की पहली और बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है.
जानकारी के अनुसार, रोका सेरेमनी का ये फंक्शन राजस्थान के नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथनजी मंदिर में हुआ. इससे जुड़ी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. सितारों से लेकर आम लोगों तक, हर कोई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.
यहां देखें फोटो-
यह भी पढ़ें- Isha Ambani: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ही नहीं, ये फेमस सेलेब्स भी हैं जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स
बता दें कि राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी सालों से एक-दूसरे को जानते हैं. राधिका को कई बार अंबानी परिवार के फंक्शन में देखा जा चुका है. वहीं, अब जल्द ही वे अंबानी परिवार की बहु बनने जा रही हैं. हालांकि, दोनों की शादी कब होगी, इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि अंबानी परिवार जल्द ही शादी का ऐलान कर सकता है.
कौन हैं Radhika Merchant?
राधिका मर्चेंट विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं. विरेन एनकोर हेल्थकेयर के CEO और सालों से मुकेश अंबानी के खास दोस्त हैं. वहीं, राधिका और ईशा अंबानी में भी गहरी दोस्ती है. दोनों एक खास बॉन्ड शेयर करती हैं. अनंत अंबानी की लेडी लव एक क्लासिकल डांसर भी हैं, उन्होंने गुरु भावना ठक्कर से नृत्य सीखा है.
यह भी पढ़ें- Isha Ambani अपने जुड़वा बच्चों के साथ पहुंची मुंबई, 300 किलो सोना दान करेगा परिवार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mukesh Ambani के बेटे अनंत अंबानी का हुआ रोका, सेरेमनी से मंगेतर Radhika Merchant संग पहली तस्वीर आई सामने