Mirzapur 3 Trailer: मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) का ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो गया है. फैंस इस सीजन को लेकर काफी एक्साइटेड है. शो में एक बार फिर मिर्जापुर की कुर्सी को लेकर जंग देखने को मिलने वाला है. फिलहाल ट्रेलर के रिलीज होते ही इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज हो गया है. लोग जमकर इसे शेयर कर रहे हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी आपको खूब सारा खून खराबा देखने को मिलने वाला है. ऐसे में फैंस अब बस इसके स्ट्रीम होने का इंतजार कर रहे हैं.
पूरे ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी की झलक बस आखिर में देखने को मिली जोकि काफी भौकाली है. कुछ सेकेंड के सीन ने पूरी लाइमलाइट चुरा ली है. वहीं अली फजल इस बार और खूंखार अवतार में नजर आने वाले हैं. दूसरे पार्ट की तरह इस बार भी ईशा तलवार काफी मजबूत रोल में दिखेंगी. वहीं रसिका दुग्गल यानी कालीन भैया की पत्नी बीना भी जबरदस्त अंदाज में दिखीं. फिलहाल कहानी में आपको कई सारे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलने वाले हैं. ऐसे में कहानी में क्या क्या होगा ये तो वेब सीरीज को देखना के बाद ही मालूम चलेगा.
यहां देखें Trailer:
पुरानी है स्टारकास्ट पर तगड़ा है अंदाज
शो में एक बार फिर पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पैनयुली नजर आएंगे. उनके अलावा हर्षिता शेखर गौड़, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, प्रमोद पाठक, शेरनवाज जिजिना, मेघना मलिक, मनु ऋषि चड्ढा, नेहा सरगम, लिलिपुट फारुकी, अलका अमीन, अनंग्शा बिस्वास, शाहनवाज प्रधान, रोहित तिवारी, प्रशंसा शर्मा, और अनिल जॉर्ज जैसे सितारे दिखेंगे.
ये भी पढ़ें: OTT के ये 10 किरदार खूब हुए फेमस, कई पर बन चुके हैं मजेदार मीम
कब और कहां रिलीज होगी Mirzapur 3
इस सीरीज के तीसरे सीजन को आप 5 जुलाई 2024 से प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे. वहीं पहले के दोनों पार्ट भी आपके इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Mirzapur 3 Trailer
Mirzapur 3 Trailer: फिर भौकाल मचाने आ गए 'कालीन भैया' और 'गुड्डू पंडित', दमदार ट्रेलर में दिखी धांसू झलक