डीएनए हिंदी: अमेज़न प्राइम की मोस्ट वाचेबल सीरीज मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) जल्द ही रिलीज होने वाला है. इसी बीच मिर्जापुर में माधुरी भाभी (Isha Talwar New video) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस  ईशा तलवार की खुशी का ठिकाना ही नहीं है. मिर्जापुर की एक्ट्रेस ( Madhuri Bhabhi New video) ने अपने सोशल मीडिया पर लटके झटके वाला एक वीडियो शेयर किया है. जिस के ऊपर फैंस ने अपने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. फैंस कौ उनका यह नया अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपनी खुशी को शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद में फैंस के बीच में एक्साइटमेंट बढ़ गई है. फैंस ने उस वीडियो पर कई सारे कमेंट भी किए हैं. कई लोगों ने तो ये तक कह यहां हम पिघल गए. आइए देखते हैं कैसी है वीडियो.

मिर्जापुर की भाभी ने शेयर की नई वीडियो
मिर्जापुर वेब सीरीज (Mirzapur 3) में माधुरी भाभी (Isha Talwar New video) का किरदार निभाने वाली ईशा तलवार ने अपने इंस्टाग्राम पर शनिवार को एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने मैटेलिक ग्रीन कलर का गाउन कैरी कर रखा है और उस गाउन में वे एक गाने पर इधर से उधर मूव करते हुए नजर आ रही हैं. उनका ये हॉट वीडियो इंटरनेट पर आग लगा रहा है. ये वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि इन लोगों ने इस पर अपने रिएक्शन देना शुरू कर दिए हैं. आइए जानते हैं वीडियो पर फैंस ने क्या कमेंट किए.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Isha Talwar (@talwarisha)

ये भी पढ़ें-22 साल बाद वापसी कर रही ये हीरोइन, Lagaan में Aamir Khan के लिए अपनों से की थी लड़ाई

मिर्जापुर की भाभी को लोगों ने किया पसंद
ईशा की वीडियो (Isha Talwar New video) पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'हाय मार डाला'. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि 'आप बहुत सुंदर लग रहीं हैं. एक्ट्रेस की इस वीडियो पर जहां एक ओर फैंस ने अपना प्यार दिखाया है वहीं कुछ लोगों ने उनकी वीडियो को हॉट और बोल्ड भी बताया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: अविनाश ने फलक से किया इजहार-ए-इश्क, एक्ट्रेस के जवाब ने तोड़ा दिल

कब आएगी मिर्जापुर 3
आपको बता दें कि इस वेब सीरीज (Mirzapur 3) का काम अपने अंतिम चरण पर है. डबिंग का काम पूरा होते ही इस वेब सीरीज को इसी साल रिलीज किया जा सकता है. इस वेब सीरीज के पहले दो भाग आ चुके हैं जिसमें मुन्ना और पंकज से पार्टी की डेथ को बड़े ही रहस्य में तरीके में रखा हुआ है. अब मिर्जापुर की गद्दी कौन संभालेगा यह तीसरे पार्ट में रिवील होने वाला है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mirzapur 3 actress isha talwar new video goes viral on social media after fans saw her hot moves
Short Title
माधुरी भाभी नए वीडियो में ढा रही कहर, Mirzapur 3 एक्ट्रेस को देख लोग बोले 'उफ'
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mirzapur Fame Isha Talwar New Video
Date updated
Date published
Home Title

माधुरी भाभी इस नए वीडियो में ढा रही हैं कहर, Mirzapur 3 एक्ट्रेस को देख लोग बोले ‘यहां हम पिघल गए’