डीएनए हिंदी: दुनिया भर में आए दिन अजीबो-गरीब चीजें देखने-सुनने को मिल जाती हैं. वहीं, हाल ही में एक ऐसा ही अजीब मामला सामने आया है जिसमें पोर्न स्टार (Porn Star) रह चुकीं सनी लियोनी (Sunny Leone) और मिया खलीफा (Mia Khalifa) का नाम इस्तेमाल किया गया गया है. हैरानी की बात ये भी है कि ये करतूत एक कॉलेज की है. भारत के केरल में स्थित एक कॉलेज (Kerala College) को न जाने क्या सूझी की इसने छात्रों को पढ़ाई के लिए लुभाने को पोर्न स्टार सनी लियोनी और मिया खलीफा को इस्तेमाल कर डाला. इस पूरे किस्से की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं.
Mia Khalifa- Sunny Leone के पोस्टर्स
दरअसल, केरल के एक कॉलेज ने अपने छात्रों के स्वागत के लिए सारी हदें पार कर दीं. इस कॉलेज के स्टाफ ने छात्रों के लिए कुछ बड़े-बड़े होर्डिंग्स छपवाए और उनमें मैसेज के साथ-साथ पूर्व पोर्नस्टार सनी लियोनी और मिया खलीफा की तस्वीर भी लगा डाली. यही नहीं इस कॉलेज की होर्डिंग में एक मेल पोर्न स्टार भी नजर आ रहा है जिसका नाम जॉनी सिन्स है.
ये भी पढ़ें- Sunny Leone के नाम पर थाईलैंड में चल रहा ये कारनामा, एक्ट्रेस बोलीं- धोखाधड़ी में मत फंसना
अलग लुक में दिखीं Porn Stars
हैरानी की बात ये भी है कि कॉलेज की इन होर्डिंग्स में मिया खलीफा और सनी लियोनी को फोटोशॉप के जरिए कुछ ऐसे अवतार में दिखा किया गया है, जैसी ये दोनों शायद ही कभी दिखाई दी हों. होर्डिंग में दोनों ने लाल बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी पहनी हुई है और वो हाथ जोड़कर स्वागत करती दिखाई दे रही हैं.
ये भी पढ़ें- Sunny Leone: वैंप बन लोगों को डराएंगी एक्ट्रेस, इस फिल्म से कर रही हैं साउथ सिनेमा में डेब्यू
Students के लिए लिखा ये मैसेज
सोशल मीडिया पर इस कॉलेज का पोस्टर ताबडतोड़ वायरल हो रहा है. कईयों का दावा है कि ये 2016 का एक बैनर है जिसमें कॉलेज ने अपने छात्रों को वेलकम करने के लिए ये कारनामा किया था. इसके अलावा ये भी सामने आया है कि ये केरल के किसी पॉलीटेक्निक कॉलेज की करतूत थी जिसमें मलयालम में लिखा था- 'स्वागत है फ्रेशर्स'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Mia Khalifa- Sunny Leone ने छात्रों के लिए किया ये कारनामा, केरल के कॉलेज में दिखे Porn Stars