हर साल कई एक्टर्स फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते हैं जिनमें से कुछ का सिक्का चल पाता है और कई फ्लॉप होकर गुमनाम जिंदगी जीते हैं. ऐसे ही एक एक्टर ने 11 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था पर बतौर एक्टर वो कुछ कमाल नहीं कर पाए. वो एक और फिल्म में दिखे पर यहां भी उनका कमाल नहीं चल पाया. हालांकि आज वो 10,517 करोड़ रुपये की कंपनी के सीओओ हैं. आइए इस एक्टर के विस्तार में बताते हैं.
साल 2013 में आई फिल्म रमैया वस्तावैया से गिरीश कुमार ने डेब्यू किया था. उनके साथ फिल्म में श्रुति हासन और सोनू सूद थे. ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही. इसके 3 साल बाद यानी 2016 में वो लवशुदा फिल्म में नजर आए. ये मूवी भी खास कमाल नहीं कर पाई. इसके बाद से गिरीश फिल्मी पर्दे से दूर हैं पर वो करोड़ों की कंपनी संभाल रहे हैं.
फिल्म प्रोड्यूसर और टिप्स इंडस्ट्री के मालिक रमेश तौरानी के बेटे हैं गिरीश कुमार. गिरीश की पहली फिल्म को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया था और टिप्स इंडस्ट्रीज के तहत कुमार एस. तौरानी ने इसका निर्माण किया था. अपने एक्टिंग करियर को पीछे छोड़ने के बाद गिरीश ने बिजनेस में एंट्री की और टिप्स कंपनी को चलाने में अपने पिता और चाचा का हाथ बटा रहे हैं. वो इस समय कंपनी के सीओओ हैं.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड का वो महाफ्लॉप हीरो, 6 सालों में दी सिर्फ 3 फिल्में, वो भी रहीं सुपर डिजास्टर
पर्सनल लाइफ की बात करें तो गिरीश ने साल 2016 में अपनी बचपन की दोस्त और गर्लफ्रेंड कृष्णा मंगवानी से गुपचुप शादी रचाई थी. उनकी एक बेटी भी है.
ये भी पढ़ें: Animal या Kill नहीं ये है भारत की सबसे हिंसक फिल्म, खून खराबा देख हिल जाएगा आपका भी दिमाग
Tips के बैनर तले बनीं हैं कई हिट फिल्में
टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना 1975 में हुई थी. इसके मालिक कुमार तौरानी और रमेश तौरानी हैं. इस प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले कई हिट फिल्में बन चुकी हैं. इस लिस्ट में सोल्जर, कच्चे धागे, क्या कहना, राज, द लेजेंड ऑफ भगत सिंह, इश्क विश्क, रेस, अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी जैसी हिट फिल्में शामिल हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
2 फ्लॉप फिल्में देकर गायब हुआ ये एक्टर, आज 10 हजार करोड़ की कंपनी का है मालिक